Nepal Gen Z protest: नेपाल की राजधानी काठमांडू में फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे कई अन्य सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हजारों युवाओं ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शन के दौरान कई लोग संसद भवन में भी घुस गए। वहीं, इस प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने काठमांडू में कर्फ्यू भी लगा दिया है।
प्रदर्शन में कौन है शामिल?
राजधानी काठमांडू में प्रदर्शन कर रहे हजारों लोगों में सबसे अधिक युवा शामिल हैं। यही कारण है कि इस प्रदर्शन को ‘जेन जी रिवॉल्यूशन’ (Gen-Z Revolution) नाम दिया गया है। इस प्रदर्शन में छात्र और खासकर नई पीढ़ी के युवा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि ओली सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और X जैसे कुल 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था। इसके बाद से ही युवा इन ऐप्स से बैन हटाने की मांग कर रहे थे। हालांकि, सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए जाने के बाद हजारों की संख्या में युवाओं ने सोमवार को राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में प्रदर्शन किया। यहां तक कि राजधानी में कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर और गेट फांदकर संसद परिसर में भी घुस गए।
कौन होते हैं Gen Z?
जेन जी (Gen-Z) एक जनरेशन यानी पीढ़ी है, जिसे Generation Z कहा जाता है। इसमें वे लोग आते हैं जिनका जन्म साल 1997 से लेकर 2012 तक हुआ है। यानी आज के समय में ये लोग ज्यादातर किशोर और युवा हैं। दरअसल, Gen Z लोग डिजिटल टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, सोशल मीडिया और स्मार्टफोन के साथ बड़े हुए हैं। इस जनरेशन के लोग सबसे अधिक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।
Gen Z लोगों की क्या है खासियत?
- Gen Z वाले युवा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होते हैं। यानी इनका बचपन मोबाइल, इंटरनेट, सोशल मीडिया और गेमिंग के साथ ही बीता है।
- इन्हें सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाना, नए आइडियाज सोचना और आर्टिस्टिक काम करना पसंद होता है। ये लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हैं।
- जेन जी जेंडर इक्वालिटी सहित कई मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते हैं और समाज में बदलाव लाने के लिए ऑनलाइन कैंपेन और मूवमेंट्स चलाते रहते हैं।
- ये सोशल मीडिया के माध्यम से अपना कल्चर सेटअप कर रहे हैं, रोज नई चीजों को अपना रहे हैं और नए ट्रेंड सेट कर रहे हैं।
- जेन जी वाले लोग क्रिएटिविटी पर ज्यादा फोकस करते हैं और अपने प्रेजेंटेशन स्किल्स को लगातार अपडेट करते रहते हैं।
- टेक्नोलॉजी में Gen Z वाले युवा सबसे आगे हैं।
नेपाल में क्यों आक्रामक हो रहे हैं Gen Z?
नेपाली सरकार द्वारा कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाए जाने के बाद हजारों युवा नाराज़ हो गए हैं। उनका कहना है कि नेपाल में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। वहीं, हजारों छात्र यूट्यूब से पढ़ाई करते हैं और इस ऐप पर बैन लगाने के बाद अब उनकी पढ़ाई भी ठप हो गई है। कुछ का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों की अच्छी कमाई हो रही थी, लेकिन बैन के बाद अब यह भी संभव नहीं हो पाएगा।