कम मात्रा में मेलेनिन बनने पर बाल अधिक सफेद दिखने लगते हैं। उम्र बढ़ने पर मेलेनिन का स्तर कम होना स्वाभाविक है। इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण और गलत खान-पान की वजह से भी लोगों को कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है। महिला और पुरुष दोनों में ही यह समस्या देखने को मिलती है। आजकल तो कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या होने लगी है। बालों की सही देखभाल के साथ अगर आप उन्हें काला बनाना चाहते हैं तो देसी घी से मसाज करना शुरू कर दें। आइए जानते हैं सफेद बालों के अलावा देसी घी का इस्तेमाल और किन समस्याओं को दूर करता है-
सफेद बालों के लिए: घर पर घी को हल्का गुनगुना करें और 20 मिनट तक मसाज करने के बाद इसमें नींबू पानी लगाएं और छोड़ दें। 10 मिनट बाद धो लें। ऐसा करने से आपके बाल कुछ ही दिनों में काले होने लगेंगे। घी को सिर की स्कैल्प में हल्के हाथों से मालिश करने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है। जिससे नए और काले बाल उगने में मदद मिलती है।
रूसी के लिए: रूसी का कारण रूखापन है। ऐसे में घी का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। घी और बादाम के तेल को मिलाकर लगाएं और 15 मिनट तक लगाएं रखने के बाद गुलाब जल मिले पानी से धो लें। नियमित रूप से ऐसा करने से रूसी दूर हो जाएगी।
बालों के विकास के लिए: बालों के ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप आज से ही शुद्ध देसी घी का प्रयोग करना शुरू कर दें। घी शरीर का इस्तेमाल बालों के जड़ों को भी मजबूत प्रदान करता है। बालों में घी लगाने से बाल घने और चमकदार भी होते हैं।
दोमुंहे बालों के लिए: अगर आपको भी दोमुंहे बालों की समस्या है तो एक बार घी को जरूर आजमाएं। दोमुंहे बालों पर सिर्फ 15 दिन तक घी की मसाज करें और फिर देखें आपकी प्रॉब्लम धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। आपको ये मसाज रोजाना करनी होगी और बालों की जड़ से लेकर आखिरी सिरे तक घी को लगाना होगा।