अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खान-पान के कारण सफेद बालों की समस्या आजकल बेहद आम हो गई है। ऐसे में लोग सफेद बालों को छुपाने के लिए हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स बालों को और अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। इन केमिकल्स की वजह बालों से जुड़ी अन्य समस्या भी होने लगती है जैसे- बालों का झड़ना, डैंड्रफ। ऐसे में घरेलू उपचार आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। प्याज का रस सफेद बालों की समस्या को दूर करने में मदद करता है, साथ ही बालों को हेल्दी भी बनाता है। आइए जानते हैं किस प्रकार प्याज के रस को लगाना आपके सफेद बालों की समस्या को दूर करता है-
बालों के लिए प्याज का रस कैसे फायदेमंद है:
– प्याज के रस में एंटीऑक्सीडेंट उच्च मात्रा में मौजूद होता है जो बालों के विकास को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंजाइम बालों को जड़ से मजबूत बनाता है।
– प्याज का रस आपके हेयर फॉलिकल्स को पोषण प्रदान कर सकता है, साथ ही स्कैल्प से जुड़ी समस्या को भी कम करने में मदद कर सकता है।
– प्याज के रस में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प इंफेक्शन को रोकने और इलाज करने में मदद करता है। साथ ही सफेद बालों की समस्या को भी कम करता है।
– एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण प्याज का रस बालों को सफेद होने से रोकता है। साथ ही सफेद बालों को काला करने में मदद करता है।
प्याज के रस का इस्तेमाल कैसे करें: प्याज के रस में रूई डालें और फिर स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं। लगाने के बाद हल्के हाथों से बालों पर मसाज करें। इसके बाद 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें। इस विधि को सप्ताह में 2 से 3 बार दोहराएं। आपको फर्क जल्दी नजर आने लगेगा।
ये कैसे काम करता है: प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, साथ ही जरूरी पोषण भी प्रदान करता है। यह स्कैल्प से जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर करने में भी मदद करता है। इसके अलावा यह सफेद बालों की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है।