इन दिनों बच्चों और किशोरों में भी सफेद बालों की समस्या देखने को मिल रही है। हालांकि समय रहते ही अगर अपने बालों पर थोड़ा सा ध्यान दिया जाए, तो इस समस्या को होने से रोका जा सकता है। ये जरूरी नहीं है, कि केवल केमिकल युक्त चीजों की मदद से ही बालों को काला किया जा सकता है। आप घरेलू उपायों की सहायता से भी सफेद बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं। मेहंदी और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह ना सिर्फ सफेद बालों की समस्या को दूर करता है, बल्कि बालों को जरूरी पोषण भी प्रदान करता है। आइए जानते हैं मेहंदी और मुल्तानी मिट्टी कैसे सफेद बालों को कम करते हैं-

सफेद बालों के लिए मेहंदी और मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं: मेहंदी और मुल्तानी मिट्टी में पानी डालकर उसे अच्छी तरह मिक्स करें। ध्यान रहे यह पेस्ट हल्का गाढ़ा हो। इस पेस्ट को रात में सोने से पहले बालों में लगाएं और एक पुराने तौलिए से लपेट लें। सुबह उठकर अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। यदि आप जल्द परिणाम देखना चाहते हैं तो इस पेस्ट को सप्ताह में 2 बार जरूर लगाएं।

बालों के लिए मेहंदी के फायदे: मेहंदी लगाने से बालों का झड़ना कम होता है। इससे जड़े मजबूत होती हैं साथ ही बालों का सही विकास भी होता है। इसके अलावा मेहंदी लगाने से आपकी स्कैल्प की गंदगी और डैंड्रफ दूर होती है और स्कैल्प में होने वाली खुजली भी दूर होती है। मेहंदी में नैसर्गिक एंटीफंगल और ऐंटीमाइक्रोबिअल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को ठंडक पहुंचाते हैं। मेहंदी ऑयली बालों के लिए भी बेहद कारगर है। यह बालों में ऑयल प्रोडक्शन को सीमित करने का काम करती है।

बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे: ऑइली स्कैल्प के कारण बालों को चिपचिपा लुक मिलता है जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। इस समस्या से निपटने में मुल्तानी मिट्टी का पैक काम आएगा। बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद होता है। इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल दोमुंहे बालों की समस्या से राहत दिलाता है। इतना ही नहीं मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपकी जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन सुधर जाता है जिससे बाल तेज़ी से बढ़ने लगते हैं।