सफेद बालों की समस्या काफी आम हो गई है। हर उम्र के लोगों में यह समस्या देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस के बढ़ने मामलों को देखते हुए देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से सभी पार्लर या सैलून बंद कर दिए गए हैं। लोग पार्लर जाकर अपने सफेद बालों को नहीं छिपा पा रहे हैं। ऐसे में आप कुछ आसान से घरेलू उपचारों की मदद से सफेद बालों की समस्या को कम कर सकते हैं। ये नेचुरल तरीके आपके बालों को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं किन घरेलू उपायों की मदद से आप सफेद बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं-

चुकंदर का रस: सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए चुकंदर के रस से कुछ भी बेहतर नहीं होगा। सफेद बालों को कम करने के लिए चुकंदर के रस को किसी भी हेयर ऑयल के साथ मिक्‍स करें और उसके बाद इसे अपने बालों में लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। फिर बालों को माइल्‍ड शैंपू से धोकर कंडीशनर लगा लें।

कॉफी का करें इस्तेमाल: कॉफी सफेद बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने का एक बेहतर उपाय होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप कॉफी को 1 कप लीव-इन कंडीशनर में मिलाएं। इसके बाद अपने बालों को गीला करें और फिर इसे अच्छी तरह से लगाएं। लगाने के बाद इसे कम से कम 1 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें।

नींबू का रस: यदि आप सफेद बालों के कारण परेशान हैं तो नींबू का रस आपके लिए एक बेहतर उपाय है। नींबू के रस का इस्तेमाल करने के लिए पहले नींबू के रस को निचोड़ें और फिर एक बोतल में स्टोर कर लें। इसे अपने बालों के उन हिस्‍से पर स्प्रे करें जहां आपको अधिक सफेद बाल दिख रहे हों।

इन उपायों का कितनी बार करें इस्तेमाल: सफेद बालों की समस्या से यदि आप जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन उपायों का इस्तेमाल सप्ताह में कम से कम 2-3 बार जरूर करें। इससे आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं होगा और सफेद बालों से जल्दी छुटकारा भी मिल जाएगा। इसके अलावा इन उपायों का नियमित इस्तेमाल आपके बालों की अन्य समस्याओं को भी दूर करने में मदद करेगा।