सफेद बाल होना कई लोगों की चिंता का कारण होता है, खासतौर पर यदि कम उम्र में यह समस्या हो जाए। सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए लोग हेयर डाई या फिर हार्श केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में मेहंदी और सरसों के तेल का कॉम्बिनेशन सफेद बालों की समस्या को दूर करने में मदद करेगा। इनमें मौजूद तत्व सफेद बालों को काला करते हैं, साथ ही बालों की किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं सफेद बालों के लिए मेहंदी और सरसों के तेल का इस्तेमाल कैसे करें-
सफेद बालों के लिए कैसे बनाएं ये मिश्रण: सबसे पहले एक पैन में 1 कप तेल डालें और उसे गर्म होने के लिए थोड़ी देर गैस पर छोड़ दें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें 4 से 5 बड़ा चम्मच मेहंदी पाउडर डालें और फिर अच्छी तरह मिक्स कर लें। जब मेहंदी तेल में अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो गैस बंद कर दें और उसे हल्का ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
कैसे लाएं ये मिश्रण: हल्का ठंडा होने के बाद इसे बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा लें। लगाने के बाद कम से कम 2 घंटे के लिए इसे छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह शैंपू से वॉश कर लें। यदि आप जल्द से जल्द सफेद बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस हेयर मास्क को सप्ताह में कम से कम 2 बार जरूर लगाएं। एक महीने के बाद आप खुद बालों में फर्क देखेंगे कि आपके सफेद बाल काले होने शुरू हो चुके होंगे।
मेहंदी और सरसों के तेल के फायदे: आयुर्वेद के अनुसार, सरसों का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों को झड़ने से रोकता है और गंजेपन के खतरे को कम करता है। इसके अलावा नियमित रूप से सरसों का तेल लगाने से सफेद बालों की समस्या भी दूर होती है। सरसों के तेल में हिना यानि मेहंदी की पत्तियों को पकाकर उसका मिश्रण लगाने से भी बालों को मजबूती मिलती है और बालों का विकास भी बेहतर होता है।