बालों का सफेद होना 30 वर्ष की उम्र के बाद शुरू होता है, लेकिन आधुनिक व अनियंत्रित जीवनशैली के कारण बालों की यह सफेदी कम उम्र में दिखने लगी है। इसके अलावा बालों में मेलनिन नाम का पिग्मेंट पाया जाता है। ये मेलनिन उम्र के साथ बनना कम हो जाता है और बाल सफेद होने लग जाते हैं। सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए घरेलू उपचार बेहतरीन तरीका होता है। बालों पर इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। आंवला का इस्तेमाल सफेद बालों के लिए अच्छा माना जाता है। अगर आप आंवला में नारियल तेल मिलाकर लगाएगें तो इससे आपको फर्क जल्दी नजर आएगा। आइए जानते हैं लगाने का तरीका-

आंवला और नारियल तेल: सबसे पहले आंवला पाउडर में नारियल तेल डालें और फिर उसको 15-20 मिनट तक उबालें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए कम से कम 24 घंटे छोड़ दें। अगले दिन इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इस मिश्रण को सप्ताह में कम से कम 2-3 बार जरूर लगाएं। हल्का मसाज करें। आपको जल्द अंतर देखने को मिलेगा।

तिल के तेल: सफेद बालों के लिए तिल का तेल भी बेहद फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं, तो तिल के तेल की बालों में मालिश करने और खाने में तिल का सेवन करने से बाल प्राकृतिक रूप से काले और घने बनते हैं।

नैचुरल हेयर डाइ: नैचुरल हेयर डाइ का इस्तेमाल करें जैसे मेंहदी, चायपत्ती का पानी, चुकंदर का रस। इनसे बालों को जरूरी तत्व भी मिलेंगे और इनका रंग भी बरकरार रहेगा। इसके अलावा यदि आप नियमित रूप से इस हेयर डाइ का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपके बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा।

करी पत्ता: नारियल तेल के साथ करी पत्तों को 10 मिनट तक उबालें। अब तेल को छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें। अब तेल से स्कैल्प की अच्छी तरह मसाज करें। एक-दो घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। हफ्ते में दो-चार बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

मेहंदी और मेथी: मेहंदी और मेथी को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इसके बाद उसमें कुछ मात्रा में बटर मिल्क और नारियल का तेल मिला लीजिए। इस मिश्रण से मसाज करना बहुत फायदेमंद रहेगा।