शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर इस वेडिंग सीजन आप भी दुल्हन बनने वाली हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि शादी का दिन हर किसी की लाइफ के सबसे अहम दिनों में से एक होता है और यही वजह है कि अपने इस अहम दिन पर हर कोई सबसे खूबसूरत दिखना चाहता है। खासकर लड़कियां महीनों पहले से दुल्हन बनने की तैयारियों में जुट जाती हैं।

अब, इन तैयारियों में सबसे ज्यादा मुश्किल होता है लहंगा चुनना। ऐसे में अगर आप भी अपने लहंगे को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो यहां हम आपको इस समय ट्रेंड हो रहे लहंगे के कलर बता रहे हैं। आप इनमें से अपनी पसंद का कोई एक कलर चुन सकती हैं और अपने खास दिन पर सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

ऑलिव गोल्ड कलर

साड़ियों से लेकर लहंगे तक के लिए इन दिनों ये कलर खूब ट्रेंड में बना हुआ है। ऑलिव गोल्ड कलर के लहंगे दिखने में एकदम यूनिक और रॉयल लगते हैं। ऐसे में आप अपने लिए इस कलर का लहंगा तैयार करा सकती हैं। ये रंग हर किसी पर खूब जचता है। ऐसे में आप भी इसमें यकीनन भीड़ से हटकर और खूबसूरत दिखने वाली हैं।

गुलाबी रंग और सिल्वर-गोल्डन बॉर्डर

शादी के लहंगे का रंग गुलाबी होना सदियों से ट्रेडिशन का हिस्सा माना जाता है। हालांकि, इसे एक अलग ट्विस्ट देने के लिए आप गुलाबी रंग में सिल्वर-गोल्डन कलर भी मिक्स करा सकती हैं। आप कोई ऐसा लहंगा ले सकती हैं, जिसमें गुलाबी रंग के साथ सिल्वर-गोल्डन बॉर्डर हो। ये भी आपके खास दिन के लिए एकदम परफेक्ट रहने वाला है।

मल्टीकलर

अगर आप बनारसी लहंगा पहनना चाहती हैं तो इसके लिए मल्टीकलर टच पर गौर कर सकती हैं। मल्टीकलर बनारसी लहंगा भी इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड में है।

पेस्टल कलर

इन दिनों दुल्हन पेस्टल कलर को भी खूब पसंद कर रही हैं। वहीं, अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं, तो पेस्टल कलर की इस शेड को चुन सकती हैं। शादी के लिए इस कलर का लहंगा सबसे हटकर रहने वाला है, साथ ही ये आपको एकदम यूनिक लुक भी देगा।

लैवेंडर कलर

इन सब से अलग आप अपने खास दिन के लिए लैवेंडर कलर को चुन सकती हैं। ये कलर भी इस समय जबरदस्त ट्रेंड में है। ऐसे में आप अपनी शादी में लैवेंडर कलर का लहंगा पहन सकती हैं। इस रंग के लहंगे में आप सबसे खूबसूरत दिखेंगी।