कोरोनावायरस के बाद अब एक नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है जिसका नाम है लासा वायरस। ये वायरस पश्चिम अफ्रीका में पाया जाता है जिससे लासा नाम का बुखार होता है। सेंटर डिसीज कंट्रोल एंड पॉल्यूशन के मुताबिक ये वायरस 1969 में नाइजीरिया में पाया गया था। ब्रिटेन में लासा नाम के वायरस के 3 मामले सामने आए है जिसमें एक की मौत हो गई। इस वायरस से संक्रामित इंसान में शुरुआत में कोई लक्षण नहीं दिखते लेकिन ये वायरस इतना खतरनाक है कि इससे पीड़ित इनसान की मौत भी हो सकती है। नाइजीरिया में दो नर्सों की मौत के बाद यह मामला सामने आया है।

लासा वायरस के लक्षण: इस वायरस के लक्षण संक्रामित इंसान के संपर्क में आने के 1-3 हफ्तों के बाद दिखाई देते हैं। इसके लक्षणों में हल्का बुखार, थकान, कमजोरी और सिरदर्द शामिल हैं। इसके अधिक लक्षणों में रक्तस्राव, सांस लेने में कठिनाई, उल्टी, चेहरे की सूजन, छाती, पीठ और पेट में दर्द की शिकायत शामिल है। इस वायरस की चपेट में आने वाले लोग बेहरापन का शिकार भी हो जाते हैं।

कैसे फैलता है ये वायरस: ये वायरस चूहों से इंसानों में फैलता है। चूहों के मल- मूत्र या उनके द्वारा दूषित भोजन का सेवन करने से इस बीमारी का संक्रमण तेजी से फैलता है। ये संक्रमण मरीज़ के छूने से, गले लगने से नहीं फैलता लेकिन संक्रामित के तरल पदार्थ जैसे मुंह की लार से ये संक्रमण दूसरों तक फैल सकता है।

किन लोगों को इस बीमारी से है ज्यादा खतरा: यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के मुताबिक इस बीमारी का खतरा प्रेग्नेंट महिलाओं को ज्यादा हो सकता है। प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने में महिलाओं को इस बीमारी से संक्रामित होने का खतरा ज्यादा रहता है। हालांकि इस बीमारी से जुड़ी मृत्यु दर लगभग एक प्रतिशत है जो काफी कम हैं। इस वायरस से संक्रामित लगभग 80 फीसदी मामलों में कोई लक्षण नहीं दिखते और जिनका कोई उपचार भी नहीं होता। इससे पीड़ित कुछ मरीजों की हालत गंभीर हो सकती है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की नौबत भी आ सकती है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में 15 फीसदी मरीजों की मौत भी हो सकती है।

कैसे करें बचाव: चूहों से फैलने वाली इस बीमारी से बचना है तो चूहों को घर से दूर करें। चूहों को फूड्स के संपर्क में आने से रोकें। चूहों के संपर्क से बचने के लिए घर और आस-पास की सफाई का ध्यान रखें। साबूत कंटेनरों में खाने का सामान रखें ताकि चूहें उनमें प्रवेश नहीं कर सकें।