गर्मियां अपने साथ कई सारी समस्याओं को लाती हैं। पहले तो, इस मौसम में आस-पास चींटियों का भरमार हो जाता है। इतना कि कई बार तो ये चावल और रोटी तक को नहीं छोड़ते। इन सबके अलावा अलग-अलग चीजों तक में चींटियां लग जाती हैं। ऐसे में कई बार लगता है कि ऐसा क्या करें कि चींटियों से छुटकारा मिल जाए। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं जो कि इस काम में तेजी से काम करते हैं और चींटियों से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं।

चींटियां किस गंध से नफरत करती हैं?

खट्टे फलों की गंध

चींटियों को खट्टे फलों की गंध से नफरत होती है। ऐसे में आप अगर संतरा और नींबू से एक स्प्रे तैयार कर लें और चींटियों के लिए इसका छिड़ाव करें तो ये तेजी से काम आ सकते हैं। तो, आपको करना ये है कि नींबू या संतरे का रस लें और इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर इससे उन जगहों पर छिड़काव करें जहां-जहां चींटियां है। तो, इनके गंध से वो भाग जाएंगी।

काली मिर्च और लाल मिर्च

काली मिर्च और लाल मिर्च के गंध से चींटियां अक्सर भाग जाती हैं। दरअसल, ये दोनों एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर हैं और दोनों ही कीटनाशकों की तरह काम करते हैं। तो, आप पहले को 1 कप पानी लें और इसमें काली मिर्च और लाल मिर्च मिला लें। सबको अच्छी तरह से मिक्स कर लें और एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इससे हर उन जगहों पर छिड़काव करें जहां-जहां चींटियां हों। इससे चींटियां भाग जाती हैं।

पेपरमिंट और लहसुन

पेपरमिंट और लहसुन की गंध से भी अक्सर चींटियां भाग जाती हैं। ये दोनों एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं और इनकी तेज गंध से चींटियां भाग जाती हैं। तोस आपको करना ये है कि पुदीने की पत्तों को लें और इसे पीस लें। दूसरा, लहसुन लें और इसे छील कर रख लें। फिर इन दोनों को पीस लें और इसके रस को छान लें। फिर इस रस को स्प्रे बोटल में डाल लें और फिर इससे चींटियों पर छिड़काव करें। ऐसा करने चींटियां तो भाग ही जाएंगी, साथ ही कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।