इन दिनों हर किसी की जुबान पर एक शब्द अटका हुआ है, ‘मेनिफेस्टेशन।’ आपने भी इंटरनेट या किसी न किसी की जुबान से ये शब्द जरूर सुना होगा। लोग एक-दूसरे को हर इच्छा को पूरी करने के लिए मेनिफेस्ट करने की सलाह दे रहे हैं, तो कइयों का कहना है कि मेनिफेस्टेशन (Manifestation) से उनकी लाइफ में कई बड़े बदलाव हुए हैं।

हालांकि, अभी भी कुछ लोगों के मन में सवाल है कि आखिर मेनिफेस्टेशन का मतलब क्या है और क्या वाकई मेनिफेस्ट करने से हर इच्छा पूरी हो जाती है? अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो यहां हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने वाले हैं। आइए समझते हैं इस बारे में विस्तार से-

क्या होता है मेनिफेस्टेशन? (What is Manifestation)

मेनिफेस्टेशन एक ऐसा सिद्धांत है, जिसके अनुसार हम जो सोचते हैं, वही हमारे जीवन में होने लगता है। कुछ लोग इसे पावर ऑफ सबकॉन्शियस माइंड या लॉ ऑफ अट्रैक्शन भी कहते हैं।

आसान भाषा में समझें तो लाइफ में हर किसी की कुछ न कुछ इच्छा जरूर होती है। अपनी इन इच्छाओं या सपनों को पूरा करने के लिए लोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। हालांकि, बावजूद इसके कई बार एक ऐसी कमी रह ही जाती है, जो उनके ख्वाबों को हकीकत में बदलने से रोक देती है। ये कमी है कमजोर आत्मविश्वास। ऐसे में कहा जाता है कि अगर किसी काम को पूरे आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी के साथ किया जाए, तो सफलता मिलना तय है।

इसे आप शाहरुख खान के इस फेमस डायलॉग से भी समझ सकते हैं, ‘अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है।’

यानी एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें आप अपनी पूरी शक्ति और ध्यान को उस एक इच्छा पर केंद्रित करते हैं, जिसे आप हकीकत में बदलना चाहते हैं। इसे ही मेनिफेस्टेशन कहते हैं।

क्या वाकई मेनिफेस्ट करके हर विश पूरी हो जाती है? (Does manifesting things actually work?)

बता दें कि इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण तो नहीं है कि मेनिफेस्ट करके हर विश पूरी हो जाती है। हालांकि, कुछ शोध के नतीजे बताते हैं कि जो लोग मेनिफेस्ट करते हैं, वो अपनी सफलता की संभावना के लिए कांफिडेन्ट होते हैं। विश्वास रखने वाले लोगों का मानना है कि मेनिफेस्ट करने से आप पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट कर पाते हैं और इससे आपकी इच्छाएं पूरी होने लगती हैं।’

कैसे करें मेनिफेस्टेशन? (How to do manifestation?)

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने लक्ष्य को दिमाग में स्पष्ट कर लें। आपको लाइफ में क्या चाहिए, इसे लेकर आपके दिमाग में किसी तरह का कोई संशय नहीं होना चाहिए।
  2. इसके बाद अपने लक्ष्य को लेकर दिमाग से हर नकारात्मक विचारों को हटा दें। आपको अपने मन में कोई भी गलत ख्याल नहीं आने देना है।
  3. हमेशा पॉजिटिव सोचें और पॉजिटिव रहें। अपनी पूरी ऊर्जा को बस अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें। आपके मन में एक ही ख्याल होना चाहिए कि जो आप चाहते हैं वो जल्द ही होने वाला है।

इन लेख के माध्यम से आपको मेनिफेस्टेशन का मतलब समझने में मदद मिली होगी। वहीं, मेनिफेस्टेशन से अलग इन दिनों इंटरनेट पर और भी कई अलग-अलग टर्म ट्रेंड हो रहे हैं। एक ऐसा ही टर्म है ‘फबिंग’। इस शब्द को लव रिलेशनशिप से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में अगर आपको इस शब्द का मतलब नहीं पता है, तो यहां क्लिक कर पढ़ें- रिलेशनशिप में Phubbing का मतलब क्या होता है? कैसे प्यार भरे रिश्ते को तोड़ देती है ये आदत