बड़े हों या बच्चे, हम सभी के पास लंच बॉक्स और टिफिन होता ही है। बड़े ऑफिस खाना ले जाने के लिए इसे साथ ले जाते हैं तो छोटे बच्चे टिफिन साथ ले जाते हैं। लेकिन, आज हम बात करेंगे इन्हें साफ करने की। दरअसल, लंच बॉक्स और टिफिन के कुछ हिस्सों में गंदगी जमा हो सकती है। इन पर किसी की नजर भी नहीं जाती और दोबारा जब हम इसमें कोई चीज डालते हैं तो ये खाने के साथ मिलकर आपकी पेट तक पहुंच सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप लंच बॉक्स और टिफिन को साफ करने वाले इन टिप्स को जान लें। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

Lunch box और Tiffin के ढक्कन में हो सकती है गंदगी

जब हम लंच बॉक्स और टिफिन को साफ करते हैं तो इसके ढक्कन पर ध्यान नहीं देते। दरअसल, इनके कोनों में तेल मसालों के कण चिपके हुए हो सकते हैं जो नजर नहीं आते लेकिन वक्क के साथ जमा होने लगते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि इन्हें साफ करना भी बहुत आसान नहीं है, आपको थोड़ा समय लेकर इनकी सफाई करनी होगी।

बॉक्स के रबर को ध्यान से निकालकर साफ करें

आपने देखा होगा कि कई टिफिन बॉक्स के कवर में रबर लगे हुए होते हैं जहां मसाले फंसे हुए होते हैं। इसके अलावा लंबे समय तक इस एरिया में रहने पर ये गंदगी की वजह बन सकते हैं। इसलिए आपको बॉक्स से रबर को निकालकर इसे अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। इससे बॉक्स पूरी तरह से साफ हो जाते हैं और इनमें बैक्टीरिया और फंगस नहीं होंगे।

जानें Lunch box और Tiffin को साफ करने का तरीका

Lunch box और Tiffin को साफ करने के लिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि हफ्ते में 1 बार इसे गर्म पानी से जरूर साफ करें। आपको करना ये है कि पहले तो गर्म पानी करें और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और डिटर्जेंट मिला लें। अब टिफिन और लंच बॉक्स को इसमें डुबोकर रख दें। कुछ घंटों के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद ब्रश की मदद से लंच बॉक्स और टिफिन को साफ कर लें। इसके बाद इसे कपड़े से पोंछकर धूप में सूखने डाल दें। इसे स्टरलाइजेशन कहते हैं जिससे सूक्ष्मजीवों और रोगाणुओं को हटाया जा सकता है।

तो लंच बॉक्स और टिफिन को साफ करने के लिए आप इन टिप्स की मदद लें। आप पूरी तरह से साफ लंच बॉक्स और टिफिन का ही इस्तेमाल करें जिससे खाना साफ रहें और इसे खाकर आप स्वस्थ रहें। आगे जानते हैं खट्टे-मीठे अंगूर की पहचान कैसे करें?