फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक चैट शॉ में पहुंची सारा ने ये खुलासा किया की वे पीसीओएस (PCOS)नामक एक बीमारी से ग्रस्त है जिसके कारण उन्हें खुद को फिट बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारत में हर दस महिलाओं में से एक को इस बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि क्या होता है पीसीओएस (PCOS) और कैसे करें ट्रीटमेंट।

क्या होता है पीसीओएस (PCOS)- इस बीमारी का पूरा नाम पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम होता है। इस बीमारी के कारण गर्भाश्य में बहुत सारी तरल पदार्थ से भरी हुई छोटी-छोटी गांठें पड़ जाती है। इससे गर्भाश्य को कोई नुकसान तो नहीं होता है लेकिन हार्मोन्स का असुंतलन पैदा हो जाता है जो कि सेहत के लिए हानिकारक होता है।

पीसीओएस (PCOS) के लक्षण-

  • मोटापा बढ़ना
  • मुंहासे पैदा होना
  • शरीर पर बहुत सारे बाल आना
  • महिलाओं के मुख्य हार्मोन एस्ट्रोजेन का स्तर कम होना
  • पीरियड साइकल प्रभावित होना
  • गर्भपात का खतरा होने जैसी कई समस्याएं पैदा हो जाती है।

पीसीओएस (PCOS)का कारण-
हालांकि इस बीमारी के सटीक कारणों का पता नहीं है लेकिन अनुमान है कि सूजन, शरीर में इंसुलिन की अधिक मात्रा और अनुवांशिक कारणों से भी पीसीओएस (PCOS) की समस्या पैदा हो जाती है।

पीसीओएस (PCOS)के उपचार के तरीके-
इस बीमारी का पूरी तरह ईलाज संभव नहीं है लेकिन कुछ उपायों का इस्तेमाल करके इसके प्रभावों को कम किया जा सकता है। हेल्दी डाइट का सेवन करके, एक्सरसाइज करके और नियमित समस्या पर दवाओं को सेवन करके इस समस्या को कम कर सकते हैं।