फेमस ब्रिटिश सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्सट्रेस Tulisa Contostavlos ने हाल ही में खुलासा किया है कि वे डेमिसेक्सुअल (Demisexual) हैं और इसकी वजह से वे अब तक अविवाहित हैं। अब, सिंगर के इस खुलासे के बाद अधिकतर लोगों के मन में सवाल है कि आखिर डेमिसेक्सुअल होना या डेमीसेक्सुअलिटी (Demisexuality) है क्या? यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं।
क्या होती है डेमीसेक्सुअलिटी? (What is Demisexuality)
मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट प्रिया पारुलेकर ने बताया, ‘डेमिसेक्सुअल ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है जो किसी दूसरे व्यक्ति के प्रति सेक्सुअल या फिजिकली अट्रैक्ट होने से पहले उसके साथ एक मजबूत इमोशनल बॉन्ड बनाना सही समझता है। यानी जो लोग बिना इमोशनल बॉन्डिंग फील किए कभी किसी से सेक्सुअल अट्रैक्शन फील नहीं कर पाते हैं उन्हें डेमिसेक्सुअल कहा जाता है।’
साइकोलॉजिस्ट आगे बताती हैं, ‘ज्यादातर रिश्तों में शारीरिक या यौन आकर्षण, प्राथमिक होता है। यानी लोग किसी को देखकर फिजिकली अट्रैक्ट पहले होते हैं और फिर धीरे-धीरे उनके बीच इमोशनल बॉन्डिंग भी बढ़ने लगती है लेकिन डेमिसेक्सुअल लोगों के साथ ऐसा नहीं होता है। डेमिसेक्सुअल लोग अगर किसी से भावनात्मक संबंध बना पाते हैं, तभी वे उस व्यक्ति के प्रति खुद को फिजिकली अट्रैक्टेड फील करते हैं।’
कैसे पता चलेगा आप डेमिसेक्सुअल हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए प्रिया पारुलेकर बताती हैं, ‘अगर आप किसी के साथ फिजिकली इंवॉल्व होने से पहले उनसे ढेर सारी बातचीत करना, मिलना, उन्हें समझना या भावनात्मक तरीके से जुड़ना ज्यादा पसंद करते हैं, तो आप डेमिसेक्सुअल हो सकते हैं।’
हो सकती हैं ये गलत धारणाएं
इन सब से अलग डेमीसेक्सुअलिटी को लेकर बात करते हुए साइकोलॉजिस्ट बताती हैं, ‘अक्सर डेमिसेक्सुअल लोगों को लेकर लोग अपने दिमाग में तमाम तरह की गलत धारणाएं बना लेते हैं। जैसे अगर कोई व्यक्ति डेमिसेक्सुअल है, तो उसके पार्टनर को लग सकता है कि वो शारीरिक संबंध बनाना पसंद नहीं करता है या फिजिकली इंवॉल्व होने में उस शख्स की कोई रूची नहीं है, जबकि ऐसा नही है।’
प्रिया पारुलेकर के मुताबिक, डेमीसेक्सुअलिटी किसी तरह का कोई सेक्सुअल डिसफंक्शन या कोई मेंटल हेल्थ कंडीशन नहीं है। ऐसा किसी भी लिंग के साथ हो सकता है।
इन लेख के माध्यम से आपको डेमीसेक्सुअलिटी का मतलब समझने में मदद मिली होगी। वहीं, इससे अलग इन दिनों इंटरनेट पर और भी कई अलग-अलग टर्म ट्रेंड होते रहते हैं। एक ऐसा ही टर्म है ‘फबिंग’। इस शब्द को लव रिलेशनशिप से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में अगर आपको इस शब्द का मतलब नहीं पता है, तो यहां क्लिक कर पढ़ें- रिलेशनशिप में Phubbing का मतलब क्या होता है? कैसे प्यार भरे रिश्ते को तोड़ देती है ये आदत
