Bhagirath palace: दिवाली (Diwali 2024) 31 अक्टूबर को है। दिवाली रोशनी का त्योहार है और इस पर्व पर हर कोई अपने घरों को रोशनी से गुलजार करता है। ऐसे में लोग तरह-तरह की लाइट, झालर और लड़ियां खरीदते हैं और इनसे अपने घरों को सजाते हैं। लेकिन लाइट, झालर और लड़ियां ये सब अक्सर महंगे दामों पर मिलते हैं और इन्हें खरीदने में बहुत ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली का ये बाजार आपके लिए परफेक्ट है। यहां आपको बहुत सस्ते दामों पर तरह-तरह की लाइट और लड़ियां मिल जाएंगी। आइए, जानते हैं इस बाजार के बारे में विस्तार से।
भागीरथ पैलेस क्यों प्रसिद्ध है-What is Bhagirath market famous for
भागीरथ पैलेस बिजली मार्केट दिल्ली की सबसे फेमस जगह है। ये मार्केट असल में इलेक्ट्रॉनिक्स की चीजों का होलसेल मार्केट (diwali lights wholesale) है। यहां आपको एक बल्ब से लेकर तरह-तरह की लाइटें सस्ते और किफायती दामों पर मिल जाएंगे। दिवाली के समय इस मार्केट में आपको
-रंगीन लड़ियों वाली लाइट
-मीटर पर सस्ते दामों पर पाइप वाले लाइट
-फूलों वाले झालर
-लटकाने वाले डेकोरेटिव लाइट्स
-उरली और दिया वाले लाइट्स आदि मिल जाएंगे।
भागीरथ पैलेस के पास कौन सा मेट्रो स्टेशन है-bhagirath palace market nearest metro station
भागीरथ पैलेस मार्केट जाने के लिए आपको चांदनी चौक वाली येलो लाइन पर जाना है और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतर जाना है। आपको स्टेशन से बाहर निकलना है और यहां से रिक्शा लें या फिर लोगों से रास्ता पूछकर पैदल भी जा सकते हैं।
भागीरथ पैलेस कब बंद होता है-bhagirath palace market closed day
भागीरथ पैलेस जाने से पहले आपको सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर का रखना है कि आप यहां संडे के दिन न चले जाएं। क्योंकि संडे को भागीरथ पैलेस बंद रहता है। इसके अलावा आप यहां सप्ताह में किसी भी दिन जा सकते हैं। त्योहारों में आजकल यहां भीड़ बहुत ज्यादा होती है इसलिए आपको समय निकालकर यहां जाना चाहिए ताकि आप आराम से मोल-भाव करके सस्ते से सस्ते दाम पर अच्छी चीजें खरीदकर ला सकें। तो भीड़ बढ़े इससे पहले आप भागीरथ पैलेस जाएं और दिवाली की शॉपिंग कर लें।