ब्यूटी पार्लर जाकर स्किन से लेकर बालों का ट्रीटमेंट कराना महिलाओं की रूटीन में शामिल होता है। हाल ही में हैदराबाद में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें एक महिला को बालों को पीछे की साइट करके वॉश कराते समय स्ट्रोक आ गया। बाल वॉश कराते समय महिला को चक्कर आना, मतली होना और उल्टी जैसे लक्षण महसूस हुए।
महिला के लक्षणों को ध्यान में रखते हुए उसका पहले गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट से इलाज कराया गया, लक्षणों में सुधार नहीं होने पर महिला को न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाया गया। न्यूरोलॉजिस्ट ने इलाज करने के लिए एमआरआई कराया जिसमें महिला के ‘ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम से पीड़ित होने का पता लगा। आइए जानते हैं कि ‘ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम’ क्या है और इस बीमारी के लक्षण कौन-कौन से हैं और उसका उपचार कैसे किया जाए।
ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम’ क्या है?
एक्सपर्ट के मुताबकि जब पार्लर में बाल वॉश करने के लिए गर्दन को पीछे की तरफ छुकाया जाता है तो गर्दन और सिर की नसों पर जोर पड़ता है। कभी-कभी मसाज के दौरान भी गर्दन की नस दबने पर जोर पड़ता है जिससे रक्त की आपूर्ति करने वाली नसों पर दबाव पड़ता है। 40-45 मिनट तक गर्दन को पीछे की तरफ एक ही पोजिशन में रहने के कारण वर्टेब्रल आर्टिरी सिकुड़ जाती है जिससे खून का थक्का जमने लगता है जो स्ट्रोक की वजह बनता है।
एक्सपर्ट से जानिए कि महिला को पार्लर में स्ट्रॉक क्यों आया?
हैदराबाद स्थित न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुधीर कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को बताया कि 10-20 प्रतिशत लोगों में एक तरफ की धमनी (artery)पतली हो सकती है जिससे स्ट्रोक का खतरा हो सकता है। न्यूरोलॉजिस्ट ने महिला में ‘ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम’ के लक्षणों की पहचान की। 50 साल की ये महिला जो ‘ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम से पीड़ित हैं उन्हें ये स्ट्रॉक बालों को वॉश कराते समय आया। स्ट्रोक में ब्रेन के एक हिस्से को ऑक्सीजन नहीं मिलती जिससे स्ट्रॉक का खतरा बढ़ता है।
‘ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम’ के लक्षण क्या है:
चक्कर आना, मतली और उल्टी महसूस होना ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम’ के लक्षणों में शामिल है।
ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम का इलाज:
डॉ कुमार ने बताया कि स्ट्रोक वाले लोगों के लिए ब्लड थिनर लेने की सलाह दी जाती है जो खून के थक्के बनना की रोकथाम और इलाज करने में मदद करती है। कुछ लोग स्ट्रोक के बाद अच्छी तरह से ठीक हो जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें जीवन भर दवा पर रहने की आवश्यकता होती है।
पार्लर जा रही हैं तो इस तरह करें बचाव:
एक्सपर्ट ने महिलाओं को सलाह दी है कि पार्लर और सैलून में इस बात का ध्यान रखें कि बाल वॉश कराते समय या ट्रीटमेंट कराते समय सिर को जोर से न मोड़ें। अगर बाल धोते समय आपको चक्कर आते हैं, तो तुरंत लेट जाएं। ऐसी स्थिति में बिना देर किए डॉक्टर को दिखाएं