पेट्रोलियम जेली यानि वैसलीन का इस्तेमाल सालों से स्किन की समस्याओं को दूर करने में किया जाता रहा है। स्किन पर इसे लगाने से ड्राई स्किन हाइड्रेटेड होती है और स्किन की रंगत में भी निखार आता है। पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल अगर घाव के आसपास की स्किन पर किया जाए तो स्किन में मॉइश्चर मेंटेन रहता है। स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से हीलिंग पॉवर बूस्ट होती है। पुराने दाग- धब्बों की रेडनेस को कम करने में ये जेली मदद करती है। स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन इन्फेक्शन का खतरा नहीं होता।
द एस्थेटिक क्लिनिक्स की सलाहकार स्किन स्पेशलिस्ट, कॉस्मेटिक स्किन स्पेशलिस्ट और स्किन सर्जन डॉ. रिंकी कपूर ने चेहरे पर पेट्रोलियम जेली के उपयोग के स्किन को फायदे और उसका कैसे इस्तेमाल करें इस बारे में बताया है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि अगर रोजाना स्किन पर पेट्रोलियम जेली को लगाया जाए तो स्किन पर कैसा असर दिखता है।
पेट्रोलियम जेली के कौन से गुण उसे अच्छा बनाते हैं?
पेट्रोलियम जेली की खूबियों की बात करें तो ये स्किन की सतह पर सुरक्षात्मक कवच बनाती है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन पर मॉइश्चर जमा होता है। ये जैली स्किन में पानी की कमी को दूर करती है। सर्दी के मौसम में ठंडे वातावरण से बचाव करने में ये जेल कवच की तरह काम करती है। जिन लोगों की स्किन ड्राई है उनके लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल असरदार साबित होता है।
पेट्रोलियम जैली का स्किन पर बुरा असर
डॉ. कपूर ने बताया कि पेट्रोलियम जेली एक हैवी उत्पाद है जो रोमछिद्रों को बंद कर सकता है। ऑयली स्किन के लोग अगर रोज़ाना इस जैली को चेहरे पर लगाएं तो उनके चेहरे पर मुहांसे आ सकते हैं। पेट्रोलियम जेली मुख्य रूप से पानी की कमी को रोककर मॉइस्चराइज़र के रूप में काम करती है, लेकिन स्किन को हाइड्रेटिंग इंग्रीडेंट नहीं देती।
क्या इसे रातभर लगा सकते हैं?
कुछ लोग पेट्रोलियम जेली को रात भर स्किन पर लगा लेते हैं। एक्सपर्ट ने बताया कि पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल स्किन पर आप सावधानी से करें तो रात भर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। एक्सपर्ट ने बताया कि अगर बहुत कम मात्रा में इस जेली को स्किन पर रातभर लगया जाए तो स्किन के लिए फायदेमंद होगा। इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से रोमछिद्रों के बंद होने का खतरा बढ़ जाता है जिससे स्किन में डिहाइड्रेशन बढ़ने लगता है। एक्सपर्ट ने बताया कि अगर आप इस जेल का इस्तेमाल ड्राई एरिया पर करें तो ठीक है। माथा, नाक और ठोड़ी पर इस जेली को लगाने से बचें।