Best morning drink for Fast weight loss: भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलते लाइफस्टाइल के कारण लोगों की दिनचर्या काफी बदल गई है। ऐसे में लोगों पर मोटापा हावी हो रहा है। आज के समय मोटापा सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। मोटापा के कारण शरीर में कई तरह की परेशानियां भी होने लगती है। इसके कारण डायबिटीज, हृदय रोग,जोड़ों और हड्डियों की समस्याएं होने लगती है।

मिरेकल ड्रिंक से त्वचा करेगा ग्लो

अगर आप भी मोटापा से परेशान हैं तो हम आपके लिए मिरेकल ड्रिंक लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप मोटापा को दो सप्ताह में ही कम कर सकते हैं। इसको हर रोज खाली पेट पीने से पेट की गंदगी दूर होती है और त्वचा ग्लो करने लगता है।

मिरेकल ड्रिंक बनाने की सामग्री

दो गिलास पानी
अदरक
2 टुकड़े दालचीनी
4 इलायची<br>आधा चम्मच सौंफ
आधा चम्मच अजवाइन
आधा चम्मच जीरा
नींबू

कैसे बनाएं मिरेकल ड्रिंक?

मिरेकल ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले आप दो गिलास पानी को एक पैन में गर्म करें। अब इसमें अदरक को कद्दूकस कर के डाल दें। इसके बाद आप दो टुकड़े दालचीनी, चार इलायची को भी डालें। इसमें आप आधा चम्मच सौंफ, आधा चम्मच अजवाइन, आधा चम्मच जीरा को भी डाल दें। पानी में इन सभी चीजों को डालने के बाद आप इसको 10-12 मिनट तक उबालें और जलाकर एक गिलास कर लें। अब इसको हल्का ठंडा होने के बाद छन्नी से छान लें। अब आपका  मिरेकल ड्रिंक बनकर तैयार है। आप इसमें नींबू के रस को डालकर पी सकते हैं। हर रोज खाली पेट पीने से कई तरह के लाभ होते हैं। यह मोटापे को कम करने में कारगर होता है।

Muli ka Achar Recipe: घर पर कैसे बनाएं मूली का अचार? इस तरह मिलेगा बाजार वाला स्वाद