Weight Loss Tips: बढ़ती वजन से कई परेशान रहते हैं और कम करने के लिए अलग-अलग प्रयास करते रहते हैं। हेवी वर्कआउट, डाइटिंग, हेल्दी डाइट, इंटरमिटेंट फास्टिंग जैसी और भी कई चीजों का अभ्यास करते हैं ताकि वजन जल्द से जल्द कम हो जाए। कई बार अनेकों प्रयास करने के बावजूद भी लोग वजन कम नहीं कर पाते हैं। लेकिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं हो पाती है कि इतने प्रयास के बाद भी वह वजन कम क्यों नहीं पा रहे हैं। इसलिए जब भी आप वजन कम करने की कोशिश करें तो सबसे पहले आप इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों की जानकारी रखें, ताकि आप वजन कम पाएं। आइए जानते हैं हार्ड वर्कआउट करने के बावजूद आप वजन कम क्यों नहीं कर पा रहे हैं-
अधिक हार्श हो जाना: जर्नल ऑफ ओबेसिटी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, अक्सर लोग वजन कम करने के दौरान एक ही डाइट को फॉलो करते हैं और सिर्फ एक ही चीट मील भी लेते हैं। ऐसा करना गलत है, अपनी डाइट में बदलाव लाते रहना चाहिए। इसके अलावा अक्सर लोग हेवी मील लेते हैं, जो गलत है। इसके बदले दिन में छोटी-छोटी मील लेनी चाहिए।
आत्मविश्वास की कमी होना: कई बार लोग वजन कम करने की सोच तो लेते हैं, लेकिन उनके अंदर ये भरोसा नहीं होता है कि क्या वह वजन कम करने में सफल हो पाएंगें या नहीं। इस वजह से जो भी प्रयास वो करते हैं वह पूरे दिल से नहीं कर पाते हैं। इसलिए जब भी वजन कम करने की सोचें तो अपने आत्मविश्वास को बढ़ाकर रखें।
एक्सरसाइज को अनदेखा करना: वजन कम करने के लिए जितनी जरूरत हेल्दी डाइट फॉलो करने की होती है, उतना ही जरूरी वर्कआउट भी होता है। लेकिन कई लोग इस बात को अनदेखा कर देते हैं और सिर्फ अपनी डाइट पर ध्यान देते हैं, जो बिल्कुल गलत है और इसलिए पूरे प्रयास के बावजूद वजन कम नहीं कर पाते हैं।
इमोशन होना: जब इंसान दुखी होता है तो अपने खाने में भी खुशी ढूंढने की कोशिश करता है, जिसके कारण ऑयली या फिर जंक फूड्स खा लेता है। ऐसा करना उनके सारे प्रयासों को असफल कर देता है। जो भी मेहनत उनलोगों ने की होती है सारे बेकार हो जाते हैं।