शारीरिक रूप से फिट रहना हर किसी की इच्छा होती है। किसी का वजन कम होता है तो वह उसे बढ़ाकर फिट होना चाहता है, तो किसी का वजन बहुत ज्यादा होता है तो वह उसे घटाकर फिट होने की कोशिश करता है। इसके अलावा भी कई वजहों से शरीर का वजन घटता- बढ़ता रहता है। शरीर की लंबाई के हिसाब से हर किसी के वजन का एक मानक होता है, जिसे पूरा करने वाला ही पूरी तरह से फिट माना जाता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि अचानक बिना किसी प्रयास के आपका वजन बहुत तेजी से कम होने लगता है।

आपकी डाइट में कोई बदलाव हुए बिना या फिर शारीरिक श्रम में बढ़ोत्तरी हुए बिना भी अगर आपका वजन तेजी से कम होने लगा है तो आपको सम्भल जाने की जरूरत है। विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर 6 महीने के अंदर आपके वजन में अचानक पांच फीसदी की कमी आई है तो यह किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है। आज हम आपको इसी विषय पर कुछ जानकारी देने वाले हैं कि अचानक कम हो रहा वजन किन-किन बीमारियों का संकेत हो सकता है।

कैंसर – कैंसर के अधिकांश मामलों में तेजी से वजन घटने की समस्या देखी गई है। कैंसर में ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कैंसर सेल्स के बढ़ने से उन्हें भारी मात्रा में अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत होती है, जो वजन घटने का कारण होती हैं।

तनाव – मानसिक रूप से परेशान या फिर तनावग्रस्त व्यक्तियों में भी वजन तेजी से घटने के मामले देखे गए हैं। तनाव की दशा में भूख कम लगने के चलते ऐसा होता है। शरीर में भोजन न पहुंचने पर फैट्स टूटकर ग्लूकोज में बदलते हैं और इससे वजन कम होने लगता है।

आंतो की बीमारी- आंतों या पेट संबंधी किसी बीमारी के कारण शरीर पर्याप्त मात्रा में भोजन ग्रहण नहीं कर पाता। जो भोजन शरीर में पहुंचता भी है वह ठीक से उपयोग नहीं हो पाता।

डायबिटीज – डायबिटीज में ब्लड शुगर को शरीर ग्रहण नहीं कर पाता है। यह शुगर पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर चला जाता है। इस क्रिया में काफी ऊर्जा खर्च होने के चलते वजन कम होने लगता है।