Weight loss tips: वजन कम करना और बेली फैट कम करना बेहद मुश्किल काम होता है। लेकिन लोग अपने शरीर को सही शेप में लाने के लिए बहुत सी कोशिशें करते हैं जैसे- एक्सरसाइज, डाइटिंग, इंटरमिटेंट फास्टिंग, योगा इत्यादि। इसके अलावा कुछ लोग बेहद स्ट्रिक्ट डाइट भी फॉलो करते हैं। यदि आप आसानी से वजन कम करना चाहते हैं और बेली फैट बर्न करना चाहते हैं तो धनिए का पानी जरूर पिएं। इसमें मौजूद तत्व आपके बेली फैट को बर्न करते हैं और वजन को कंट्रोल करता है।

वेट लॉस करते वक्त और बेली फैट बर्न के करने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाने और डाइटिंग करने के साथ-साथ आप धनिए का पानी भी जरूर पिएं। यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है जिससे वजन कम करना आसान हो जाता है। इसके अलावा यह शरीर के एक्सट्रा फैट को तेजी से बर्न करता है।

धनिया का पानी:
धनिए के पानी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो वजन कम करने की प्रक्रिया में मदद करता है। इसके अलावा धनिया का पानी आपके पाचन को बेहतर करता है जिससे खाना आसानी से पच जाता है। साथ ही धनिए के पानी में मौजूद तत्व आपकी भूख को भी कंट्रोल करने में मदद करता है जिससे आपको अनहेल्दी खाने की क्रेविंग नहीं होती है और आप अधिक कैलोरी और फैट वाले फूड्स को खाने से बचते हैं।

धनिए का पानी बनाने का सही तरीका:

– धनिया की पत्तियों को पानी में डालकर रातभर छोड़ दें। अगले दिन सुबह इस पानी को छान कर पिएं। स्वाद लाने के लिए आप इस पानी में नींबू का रस मिला सकते हैं। इससे आपको और भी कई स्वास्थ्य लाभ मिलेंगे।

– धनिए की पत्तियों को ब्लेंड कर लें। अब हल्के गुनगुने पानी में इस पेस्ट को मिला लें, बेहतर स्वाद के लिए आप इसमें शहद और नींबू का रस मिला लें। रोजाना सुबह इस पानी को पिएं। इससे आपका बेली फैट आसानी से बर्न हो सकता है।

(और Lifestyle News पढ़ें)