दिल्ली की गर्मियों को झेलना हर किसी के लिए संभव नहीं है। यहां की चिलचिलाती धूप और उमस ने बहुतों को परेशान किया है। ऐसी गर्मी हर किसी के जीवन को अस्वस्थ कर देती है। ऐसे में हम सभी सुकून भरी जगह की खोज में रहते हैं, जहां जाकर कुछ पल अपने परिवार के साथ आनंद उठा सके। आज हम आपको बताते हैं, इस दौड़ती-भागती दिल्ली से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूबसूरत जगहों के बारे में जहां जाकर आप सुकून के पल जी सकते हैं। दिल्ली के आस-पास ऐसे कई हिल स्टेशन हैं, जहां जाकर आप नदियों, पहाड़ों और प्रकृति से भरपूर वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं। अगर आप भी अपनी फैमिली, दोस्तों या पार्टनर के साथ दिल्ली से बाहर जाना चाहते हैं और खूबसूरत हिल स्टेशन की तालाश कर रहे हैं। तो आज हम आपको बताते हैं इस सुकून भरी जगहों के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।
मसूरी हिल स्टेशन-Mussoorie Hill Station in Hindi
दिल्ली से लगभग 279 किलोमीटर की दूरी पर मसूरी स्थित है। मसूरी उत्तराखंड के खूबसूरत राज्यों में से एक है। यह हिल स्टेशनों और अपने खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है। यहां की प्रकृतिक सुंदरता से आपका मन कभी नहीम भरेगा, यहा कारण है कि मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” कहा जाता है । मसूरी 700 फिट की ऊँचाई पर स्थित है और यहां की राजधानी देहरादून है। तो जाइए और इस खूबसूरत वादियों का आनंद उठाइए।
कुफरी हिल स्टेशन- Kufri Hill Station in Hindi
दिल्ली से करीब 365 किलोमीटर की दूरी पर यह हिल स्टेशन स्थित है। कुपरी दिल्ली के सबसे नजदीकी हिल स्टेशन में से एक है। यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमली में स्थित है जो कि खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। गर्मियों के मौसम में यहां हर साल लोगों की हजारों भीड़ देखने को मिलती है। अगर आप भी ट्रिप पर जाना चाहते हैं और शिमला लिस्ट में है तो कुफरी जरूर जाइए । वहां के खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाइए।
नैनीताल हिल स्टेशन- Nainital Hill Station in Hindi
उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत जगहों में से एक नैनीताल हिल स्टेशन है। यह कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित है। यह हिल स्टेशन अपने पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। नैनीताल हिल स्टेशन की सबसे फेमस जगहों में से एक “नैनी झील” है जो काफी सुंदर दिखता है। यहां की सेंट जॉन चर्च और नैना देवी मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है। नैनीताल में आप कई ऐसे मूवमेंट को इन्जवाई कर सकते हैं, जैसे-वाॅटर जोरबिंग, उड़न खटोला की सवाड़ी आदि।
Written by-Reshmi Raj
