Virat Kohli luxury lifestyle: विराट कोहली ने 12 मई को अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी। उन्होंने अपने एक पोस्ट में कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।

रिटायरमेंट पर कोहली ने क्या कहा?

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा- सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। वहीं, विराट कोहली ने इस पोस्ट में उन सभी लोगों का भी आभार जताया, जिन्होंने उनके इस सफर के लिए मदद की।

कितनी है विराट कोहली की संपत्ति?

विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर जिस आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करते हैं, उसके उलट वह मैदान के बाहर काफी शांत रहते हैं। यही कारण है कि उनके इस स्टाइल और व्यक्तित्व को काफी सराहा जाता है। स्टॉक ग्रो (Stock Gro) की मानें तो वर्तमान में विराट कोहली की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपये का है।

फैशन के शौकीन हैं कोहली

विराट कोहली फैशन के भी शौकीन हैं। कई बार उन्हें लुई वुइटन लगेज के साथ देखा जाता है। उनके पास लग्जरी कारों से लेकर महंगी घड़ियों तक का स्टोक है। कोहली राजा-महाराजा की तरह आलीशान लाइफस्टाइल भी जीते हैं। हालांकि, विराट कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ कई सिंपल अंदाज में भी दिखाई देते हैं।

फोटोः instagram/virat.kohli

महंगे गाड़ियों के मालिक हैं कोहली

लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले कोहली महंगी-महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। वैसे तो उनके पास कई गाड़ियां हैं, हालांकि उनमें से ऑडी का कलेक्शन काफी खास है, जिनमें 2 ऑडी R8s (Audi R8s), करीब 2.97 करोड़ की एक ऑडी R8 LMX (Audi R8 LMX) और करीब तीन करोड़ की एक ऑडी R8 V10 प्लस ( Audi R8 LMX Plus) शामिल हैं। विराट के पास दुनिया की सबसे शानदार कारों में शामिल 3-4 करोड़ रुपये की कीमत वाली बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी (Bentley Continental GT) और करीब 3.41 करोड़ की बेंटले फ्लाइंग स्पर (Bentley Flying Spur) भी है। उनके पास एक रेंज रोवर कार भी है, जिसको उन्होंने 2.11 करोड़ रुपये में खरीदा है।

एक्सपेंसिव घड़ियों का है खजाना

विराट कोहली के पास एक्सपेंसिव घड़ियों का भी खजाना है, जिसमें करीब 87 लाख की पैटेक फिलिप रोज गोल्ड (Patek Philippe Rose Gold), दो करोड़ की एक परपेचुअल कैलेंडर ग्रीन (Perpetual Calendar Green Watch), 1 करोड़ की येलो गोल्ड रोलेक्स डेटोना (Yellow Gold Rolex Daytona), 1.2 करोड़ की एक ऑडेमर्स पिगुएट (Audemars Piguet) शामिल हैं। वहीं, अगर बात करें सबसे महंगी घड़ी की, तो कोहली के पास 4.6 करोड़ की लेक्स डेटोना रेनबो (Rolex Daytona Rainbow Watch) भी है।

फोटोः instagram/virat.kohli

प्रीमियम जगह पर है घर

विराट कोहली ने कई प्रीमियम जगहों पर रियल एस्टेट में भी निवेश कर रखा है। दिल्ली और मुंबई सहित कई जगहों पर उनका घर और कुछ आलीशान संपत्तियां भी हैं।

मुंबई के वर्ली में है सी-फेसिंग अपार्टमेंट

विराट कोहली का मुंबई के वर्ली में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट में आलीशान फ्लैट भी है, जिसकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपये है। यहां से अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है। यह फ्लैट मुंबई की शोर वाली ट्रैफिक से काफी दूर है।

गुरुग्राम में हैं 80 करोड़ रुपये का बंगला

विराट कोहली का गुरुग्राम में भी एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें स्विमिंग पूल, बार सहित कई तरह की पेंटिंग्स और अन्य कलाकृतियां भी हैं, जो इस जगह को और भी खूबसूरत बनाती हैं।

फोटोः instagram/virat.kohli

मुंबई के अलीबाग में है हॉलिडे होम

मुंबई के अलीबाग में विराट कोहली का एक विशाल और आलीशान घर भी है, जिसमें चार बेडरूम के साथ-साथ एक वेलनेस सेंटर और स्पा भी है।

इस कंपनी के को-फाउंडर हैं कोहली

विराट कोहली ने फैशन इंडस्ट्री के साथ-साथ रिटेल में भी अपना हाथ आजमाया है। वह WROGN के को-फाउंडर होने के साथ-साथ वन8 रेस्टोरेंट के भी सह-संस्थापक हैं। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िए-विराट कोहली के वे 5 बड़े विवाद जिनसे क्रिकेट जगत में मच गया था बवाल, इस दिग्गज गेंदबाज से हुई थी 2 बार भिड़ंत