Virat Kohli Daughter: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के घर बेटी ने जन्म लिया है। इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के उन तमाम दिग्गज क्रिकटर्स की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिनके घर सबसे पहले बेटी ने जन्म लिया है। ये एक अनोखा संयोग है कि ज्यादातर महान क्रिकेटर्स के घर पहले बच्चे के रूप में बेटी का जन्म हुआ है। इस लिस्ट में सचिन से लेकर धोनी तक और पोंटिंग से लेकर लारा तक तमाम दिग्गज शामिल हैं।

विराट के पिता बनने के बाद बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक के सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। कोहली और अनुष्का की शादी दिसंबर 2017 में हुई थी।

आपको बता दें कि क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के घर भी पहले बच्चे के रूप में बिटिया ने जन्म लिया था। तेंदुलकर की बेटी सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अर्जुन तेंदुलकर है, सारा और अर्जुन की बड़ी फैन फॉलोइंग है।

सचिन की ही तरह भारतीय क्रिकेट के अनमोल रत्न, सौरव गांगुली यानी दादा के घर भी सबसे पहले बेटी ने जन्म लिया था। 3 नवंबर 2001 को पहले बच्चे के रूप में बेटी पैदा हुई थी। इनका नाम सना गांगुली रखा गया। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 1 फरवरी 1997 को डोना गांगुली से शादी की थी।

भारतीय टीम को दो- दो वर्ल्डकप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी एक बेटी के पिता हैं। साल 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान धोनी की बेटी जीवा का जन्म हुआ था। जीवा सोशल मीडिया पर काफी दिखाई देती हैं, क्रिकेटर्स के साथ उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं।

इसी तरह भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा के आंगन में भी पहले बच्चे के रूप में बेटी की किलकारियां गूंजी थीं। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की बेटी का नाम समायरा है। उनका जन्म 30 दिसंबर 2018 में हुआ था। रोहित के साथ समायरा के फोटोज ट्रेंडिंग में रहते हैं।

दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा के घर भी पहले बेटी ही हुई थी। उन्होंने अपनी बेटी का नाम सिडनी रखा है। बता दें सिडनी में ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक साल 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। इस कारण ही उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी सिडनी रखा है।

ऑस्ट्रेलिया के महानतम क्रिकेटर्स में शुमार रिकी पोंटिंग की भी पहले बच्चे के रूप में बेटी ही पैदा हुई थी। उनकी पत्नी रियाना ने साल 2008 में अपनी पहली बेटी एमी चार्लोट को जन्म दिया था। फिलहाल रिकी पोंटिंग और रियाना के तीन बच्चें हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार गेंदबाज हरभजन सिंह भी एक बेटी के पिता हैं और भज्जी और उनकी पत्नी गीता बसरा ने अपनी बेटी का नाम ‘हिनाया हीर’ रखा है, जिसका मतलब ‘अभिव्यक्ति’ है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना की भी एक बेटी है जिसका नाम उन्होंने ‘ग्रेसिया’ रखा है। वहीं, गौतम गंभीर 2 बेटियों के पिता हैं।