Valentine Week Day List 2019, Calendar, Date Sheet of Rose, Propose, Chocolate, Promise, Teddy, Hug and Kiss Day: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे, प्यार का दिन मनाया जाता है। इस दिन हर प्रेमी जोड़े अपने प्यार को एक-दूसरे को दिखाते हैं। वैलेंटाइन्स डे को सिर्फ एक दिन ही नहीं बल्कि पूरे हफ्ते तक मनाया जाता है। इस पूरे सप्ताह लोग अपने प्यार को जताने का अलग-अलग तरीका ढूंढते हैं और अपने पार्टनर को खुश करने का हर संभव प्रयास करते हैं। वैलेंटाइन्स डे वीक के हर दिन का अपना एक अलग महत्व होता है। आइए जानते हैं कि वैलेंटाइन्स वीक का क्या मतलब है और प्रेमी जोड़े किस प्रकार इसे सेलिब्रेट करते हैं।

वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत 7 फरवरी से रोज डे के साथ होती है और ये सप्ताह किस डे के साथ खत्म होता है. आज हम आपको वैलेंटाइन सप्ताह की पूरी जानकारी देने वाले हैं:

रोज डे(7 फरवरी):
इस दिन हर प्यार करने वाले अपने पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।

प्रपोज डे(8 फरवरी):
यह प्यार का दूसरा दिन होता है। इस दिन हर कोई अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार बेहद ही खूबसूरत तरीके से करते हैं।

चॉकलेट डे(9 फरवरी):
यह प्यार करने का तीसरा दिन होता है। इस दिन को हर उम्र के लोग सेलिब्रेट करते हैं और चॉकलेट खिलाते हुए प्यार का इजहार करते हैं।

टेडी डे(10 फरवरी):
इस दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी गिफ्ट के रूप में देते हैं। टेडी एक ऐसा खिलौना है जिसे लड़कियां खासतौर पर पसंद करती हैं।

प्रॉमिस डे(11 फरवरी):
इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे से कोई प्रॉमिस करते हैं। इस खास दिन प्रॉमिस करने का मतलब उस पर हमेशा टिके रहने से होता है।

हग डे(12 फरवरी):
हग डे वैलेंटाइन्स वीक का छठ्ठा दिन होता है। इस दिन हर प्रेमी जोड़ें अपने पार्टनर को हग करते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं।

किस डे(13 फरवरी):
इस दिन को वैलेंटाइन्स वीक का सबसे रोमांटिक दिन माना जाता है। हर प्यार करने वाले इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं।

वैलेंटाइन्स डे(14 फरवरी):
वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को ही मनाया जाता है. यह दिन प्यार करने वाले जोड़ो के लिए बहुत ही ख़ास माना जाता है और इस दिन का इंतजार वह पूरे साल करते हैं ताकि अपने पार्टनर को अलग-अलग तरीके से स्पेशल महसूस करवाएं।