उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुत से प्रत्याशियों के पास करोड़ों की संपत्ति है और उनके पास हथियार भी हैं। चुनाव आयोग दिए गए हलफनामे के अनुसार महिला प्रत्याशी हथियारों की भी शौकीन हैं। किसी के पास दो तो किसी के पास तीन या उससे ज्यादा बंदूकें हैं।
यही नहीं, कई प्रत्याशियों की पत्नियां भी हथियारों की शौकीन हैं। उनके पास रिवाल्वर, पिस्टल और बंदूक तक है। अब इसी बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधानसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के पास कितने हथियार हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में महिला प्रत्याशियों के पास लाइसेंसी पिस्टल तो किसी के पास डबल बैरल बंदूक और राइफल है। इसके अलावा मंत्री और विधायकों की पत्नियों के पास भी असलहे हैं। आइए आपको एक-एक करके सभी की जानकारी देते हैं-
इनके पास है लाइसेंसी बंदूक और रायफल
डुमरियागंज से बीजेपी प्रत्याशी अलका राय के पास रिवाल्वर और पिस्टल दोनों हैं। इसके अलावा शाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी रजनी तिवारी के पास रिवॉल्वर और राइफल का लाइसेंस भी है और मेजा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नीलम करवरिया के पास बंदूक और राइफल हैं।
सांसद कोटे के तहत ली थी बंदूक
मोहनलालगंज से सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज साल 2000 में सांसद कोटे के तहत हथियार ली थी। फिलहाल हलफनामे के मुताबिक उनके पास तीन लाइसेंस हैं। जिसमें डबल बैरल बंदूक और राइफल शामिल है। डुमरियागंज से सपा प्रत्याशी सैयदा खातून के पास रिवाल्वर और प्रतापपुर से सपा प्रत्याशी विजमा यादव और सोरांव की प्रत्याशी गीता के पास भी बंदूक और राइफल हैं। वहीं कासगंज की पटियाली सीट से सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्तान के पास राइफल और रिवॉल्वर दोनों का लाइसेंस है।
कांग्रेस और बसपा में इनके पास हैं असलहे
प्रतापगढ़ की रामपुर खास से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा मोना के पास पिस्टल का लाइसेंस है और जिसकी कीमत सवा लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पति अंबिका मिश्रा के पास पिस्टल और बंदूक है। बिजनौर से बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा के पास दो नाली बंदूक, रिवाल्वर समेत तीन हथियारों के लाइसेंस हैं।
मंत्री और विधायकों की पत्नियां भी असलहों की शौकीन
हथियारों का शौक केवल चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी ही नहीं रखती है। बल्कि राज्य में चुनाव लड़ रहे कैबिनेट मंत्री और विधायकों की पत्नियों को भी हथियारों का शौक है। लखनऊ कैंट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश पाठक की पत्नी के पास पिस्टल का लाइसेंस है। इसकी जानकारी बृजेश पाठक ने अपने हलफनामे में दी है। इसके साथ ही प्रयागराज उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह की पत्नी गीता सिंह के पास राइफल और रिवॉल्वर है।
राजा भैया और नंद गोपाल गुप्ता नंदी के घर में है 6 हथियार
कुंडा सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ‘राजा भैया’ के पास रिवाल्वर, पिस्टल और बंदूक है और इसके साथ उनकी पत्नी भानवी सिंह के पास भी पिस्टल, रायफल और बंदूक है। इसके अलावा प्रयागराज दक्षिण से उम्मीदवार नंद गोपाल नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता के पास कुल 6 शस्त्र लाइसेंस हैं।