Hair Care Tips: हर किसी की पर्सनैलिटी को आकर्षक बनाने में बालों को बहुत बड़ा योगदान होता है। ऐसे में लोग इसे सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अपने बालों को घना, सौम्य व चमकदार बनाने के लिए लोग तमाम तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, पिछले 2 महीने से अधिक समय से देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है जिसके कारण कई लोग इन उत्पादों को खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे में बालों को मजबूत और अट्रैक्टिव बनाए रखने के लिए आप घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आप बालों के लिए डार्क चॉकलेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या हैं इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका-
डार्क चॉकलेट के फायदे: ऐसा माना जाता है कि डार्क चॉकलेट को एंटीऑक्सीडेंट के साथ पैक किया जाता है जो फ्री रैडिकल्स से लड़ने में कारगर होता है। इसका इस्तेमाल करने से लोगों का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। डार्क चॉकलेट ज़िन्क, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आदि विटामिन्स व मिनरल्स का बेहतर स्रोत भी माना जाता है। बालों के लिए ये फायदेमंद इस फूड आइटम को आप खाने के बजाय बालों की क्वालिटी को सुधारने के लिए जड़ों पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने बालों के लिए डार्क चॉकलेट से बना हेयर मास्क या फिर हेयर कंडीशनर को यूज कर सकते हैं।
डार्क चॉकलेट हेयर मास्क: त्वचा की तरह ही आपके बालों को भी डीटॉक्स करने की जरूरत होती है। इस मास्क को बनाने के लिए आपको थोड़ा बेंटोनाइट क्ले, एक तिहाई कप कोको पाउडर, थोड़ा सा नारियल तेल, कुछ एलोवेरा जूस, दो बड़े चम्मच शहद, कुछ पेपरमिंट ऑयल, और पानी की जरूरत होगी। एक बर्तन में क्ले, कोको पाउडर और नारियल के तेल को अच्छे से मिलाएं। अब इसमें गर्म पानी डालकर मिश्रण को स्मूद व गाढ़ा होने तक मिलाएं। अब इस मिश्रण को कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ें और फिर अपने स्कैल्प पर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि बालों में नमी होनी चाहिए। आप इसे बालों के रूट्स और टिप में भी लगा सकते हैं। एक घंटे बाद बालों को गर्म पानी से धो लें।
डार्क चॉकलेट हेयर कंडीशनर: इसे बनाने के लिए आपको तीन-चौथाई कप कोकोनट क्रीम और थोड़ा कोको पाउडर की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों को गाढ़ा होने तक अच्छे से मिलाएं और फिर अपने शैम्पू किये हुए बालों पर इसे लगाएं। 15 से 20 मिनट तक इसे रखने के बाद आप सामान्य तरीके से इसे धो लें। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जिनके बाल घुंघराले हैं। प्राकृतिक रूप से बालों को मजबूत करने और स्कैल्प व रूट्स को पोषण देने के लिए इस कंडीशनर की जरूरत होती है।