हर कोई अपनी स्किन को लेकर चिंतित रहता है। लेकिन अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब डाइट के कारण लोगों को त्वचा संबंधित कई समस्याएं हो जाती है जैसे- मुंहासे, पिंपल्स, दाग-धब्बे। ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले महंगें प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे के मुंहासों और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ और भी कई स्किन प्रॉब्लम्स को कम करता है।
स्किन पर इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। आइए जानते हैं फिटकरी स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है और उसका इस्तेमाल कैसे करें-
मुंहासों और पिंपल्स के लिए: फिटकरी का इस्तेमाल स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणुओं को नष्ट करने में मदद करता है। फिटकरी के पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर उसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। यह काफी फायदेमंद होगा।
झुर्रियों के लिए: फिटकरी का इस्तेमाल आपको झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा दिलाता है, साथ ही उम्र बढ़ने के अन्य लक्षणों को भी कम करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए फिटकरी को पानी में डुबोएं और फिर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं।
त्वचा में निखार आता है: नियमित रूप से फिटकरी का इस्तेमाल करने से त्वचा में निखार आती है। यह त्वचा की गंदगी को साफ करता है और पोर्स को भी साफ कर के दाग-धब्बों को कम करता है। इसके अलावा फिटकरी का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हेल्दी रहती है।
चेहरे की स्किन को टाइट करता है – चेहरे की स्किन टाइट करने के भी फिटकरी प्रयोग काफी फायदेमंद होता है है। इसके लिए गुलाब जल के साथ फिटकरी अपने चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा में कसाव आती है। ध्यान रखे फिटकरी आंखों में न जाने पाए।