दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक यूपीएससी को क्रैक करने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार एग्जाम देते हैं। लेकिन उनमें से कुछ चुनिंदा लोगों को ही सफलता मिल पाती है। हालांकि जो लोग इस परीक्षा को क्लियर करने की मन में ठान लेते हैं, वह मुश्किल-से-मुश्किल चुनौती का भी डटकर सामना करते हैं, ऐसी ही कहानी है फरमान अहमद खान की। फरमान अहमद खान यूपीएससी की परीक्षा में पांच बार असफल रहे, हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

फरमान ने अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहतन से छठवीं बार यूपीएससी की परीक्षा को क्लियर कर लिया। 7 सालों के कठिन परीश्रम के बाद आखिरकार फरमान ने सफलता प्राप्त कर ली। सात साल के इस लंबे समय में उन्होंने कभी अपना धैर्य नहीं खोया और ना ही हिम्मत हारी। साल 2019 में फरमान अहमद खान ने यूपीएससी में 258 रैंक हासिल की थी।

ग्रैजुएशन के बाद शुरू की थी तैयारी: एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्य में फरमान ने बताया था कि बचपन से ही उनका सपना आईएएस अफसर बनने का था। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने साल 2014 में ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। इस दौरान वह दिल्ली के जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग में रहकर तैयारी करने लगे। इस दौरान 3 बार फरमान ने इंटरव्यू दिया, जिसमें वह असफल रहे और चौथी बार तो प्रिलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाए थे। बार-बार असफलता हाथ लगने पर भी फरमान अहमद खान ने हार नहीं मानी और उन्होंने फिर से तैयारी शुरू की।

एक इंटरव्यू के दौरान फरमान ने बताया था, “इंटरव्यू के बाद चौथी बार प्रिलिम्स में फेल होना मेरे लिए चौंका देने वाला था। ऐसे समय में कोई भी व्यक्ति टूट जाता है। लेकिन मैंने खुद को संभाला और तैयारी फिर से शुरू की।”

फरमान अहमद खान का परिवार: एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले फरमान अहमद खान गुरुग्राम के रहने वाले हैं। उनके पिता डीएम कार्यालय में सरकारी नौकरी करते हैं वहीं मां हाउसवाइफ हैं। माता पिता के सपोर्ट के जरिए पांच बार असफल होने के बाद भी फरमान ने लगातार प्रयास करते रहे और छठवीं बार एग्जाम देने पहुंच गए। आखिरकार भाग्य ने भी उनका साथ दिया और फरमान ने यूपीएससी की परीक्षा कर ली।