Ujjain Tourist Places: नए साल पर अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो महाकाल की नगरी उज्जैन जा सकते हैं। नए साल पर घूमने के लिए इस धार्मिक नगरी से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है। आप यहां आकर महाकालेश्वर मंदिर (Shree Mahakaleshwar Temple) में श्री महाकाल यानी भोले बाबा का दर्शन कर सकते हैं।  

नए साल पर करें महाकाल का दर्शन: Celebrate New Year with Mahakal Blessings

दुख और संकट को हरने वाले भोले शंकर के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। इस लेख में हम आपको उज्जैन पहुंचने और महाकाल के दर्शन को लेकर सभी तरह की जानकारी देंगे, जो आपके लिए बहुत जरूरी है। वहीं, हम यह भी बताएंगे कि आप उज्जैन जा रहे हैं तो आस-पास के कौन से जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

फोटोः facebook/shreemahakaleshwarujjain

कैसे पहुंचे उज्जैन: How To Reach Ujjain?

फ्लाइट से कैसे पहुंचे उज्जैन: How To Reach Ujjain By Flight

महाकाल की नगरी उज्जैन  (Ujjain) पहुंचने के लिए आप देश और दुनिया के किसी कोने से आसानी से पहुंच सकते हैं। आप यहां आने के लिए बस, ट्रेन और फ्लाइट तीनों को ले सकते हैं। अगर आप फ्लाइट से आ रहे हैं तो आप इंदौर हवाई अड्डा (Indore Airport) आ सकते हैं। इंदौर से उज्जैन की दूरी सिर्फ 54 किलोमीटर है और आप यहां से टैक्सी या फिर बस से आराम से उज्जैन पहुंच सकते हैं।

फोटोः facebook/shreemahakaleshwarujjain

ट्रेन से कैसे पहुंचे उज्जैन: How To Reach Ujjain By Train

आप ट्रेन से भी उज्जैन आसानी से पहुंच सकते हैं। अगर आप दिल्ली से उज्जैन जाना चहाते हैं तो आप  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सीधे उज्जैन के लिए ट्रेन ले सकते हैं। आप सीधे उज्जैन जंक्शन पर पहुंच कर महाकाल का दर्शन कर सकते हैं। इस स्टेशन के एक दम पास में ही महाकाल मंदिर है, जहां आप ऑटो या फिर ई-रिक्शा से भी पहुंच सकते हैं।

उज्जैन में घूमने की जगह कौन सी है: Ujjain Famous Places To Visit?

आप उज्जैन मंदिर दर्शन करने के बाद आप श्री महाकाल लोक कॉरिडोर (Mahakal Lok Corridor) भी जा सकते हैं। यहां आप शिव की कहानियों को प्रदर्शित करने वाले 200 मूर्तियों को भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप राम घाट (Ramghat) पर भी घूम सकते हैं। यहां हर रोज शाम आठ बजे आरती होती है।

सांदीपनि आश्रम: Sandipani Ashram

उज्जैन जा रहे हैं तो आप सांदीपनि आश्रम भी जा सकते हैं। यह वही आश्रम है, जहां भगवान कृष्ण, उनके मित्र सुदामा और भाई बलराम ने शिक्षा ली थी।

चिंतामण गणेश मंदिर, उज्जैन: Chintaman Ganesh Mandir Ujjain

चिंतामण गणेश मंदिर उज्जैन महाकाल मंदिर से कुछ ही दूरी पर है। यह मंदिर भगवान गणेश के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से चिंतामण गणेश सभी चिंताओं को दूर कर देते हैं।

उज्जैन के पास और कौन सा ज्योतिर्लिंग है?

उज्जैन जिले के पड़ोस में है खंडवा जिला। इस जिले में 12 ज्योतिर्लिंग में से एक और ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर (Omkareshwar jyotirlinga) है। आप यहां पर भी दर्शन कर सकते हैं।  यह मंदिर नर्मदा नदी के तट पर स्थित है। उज्जैन से ओंकारेश्वर की दूरी करीब 150 किलोमीटर है। यहां आप बस या फिर कैब से आसानी से जा सकते हैं।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में जाने की है प्लानिंग, तो एक बार चेक लें Top 10 Tourist Places In Prayagraj