गर्मी और बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। पिंपल्स, एक्ने, दाग-धब्बे और टैनिंग आपकी खूबसूरती में रोड़ा बन जाते हैं। इन परेशानियो से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी ये केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स फायदे की जगह त्वचा को नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में आप दाग-धब्बे और पिंपल्स की समस्या से निजात पाने के लिए घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।
स्किन केयर के लिए सदियों से हल्दी का इस्तेमाल किया जा रहा है। एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हल्दी चेहरे पर मौजूद जिद्दी दाग-धब्बों को हटाने में कारगर है। ऐसे में आप टोनर के रूप में हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हल्दी का टोनर: हल्दी का टोनर त्वचा को निखारने में भी मदद करता है। इसके लिए 4 चम्मच ग्रीन टी को एक कप पानी में उबाल लें और छानकर ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसमें 2 चम्मच कच्ची हल्दी का रस, 3 चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस टोनर को स्प्रे बोतल में स्टोर करके रख लें। आप हफ्ते में 2 बार इसका प्रयोग कर सकते हैं।
टोनर के फायदे: हल्दी में मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने में कारगर हैं। यह त्वचा के पीएच स्तर को बैलेंस रखता है। इसमें मौजूद एंटी-सेप्टिक और एंटी-फंगल गुण पिंपल्स को हटाने में भी मदद करता है।
लीची का फेस पैक: इसके लिए 2 चम्मच लीची के रस में 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें। फिर रूई की मदद से इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में तीन से चार बार कर सकते हैं।
लीची में मौजूद पोषक तत्व त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर हैं। इसका इस्तेमाल कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है। लीची ना सिर्फ दाग-धब्बे बल्कि टैनिंग, पिंपल्स और एक्ने आदि की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में मदद करती है। ऐसे में लीची का यह फेस पैक आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।