प्यार के पंछियों को साल भर जिस दिन का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है वो है वैलेंटाइन डे (Valentine Day), इस दिन प्यार के परवाने अपनी भावनाओं और प्यार को अपने साथ के साथ शेयर करने के लिए बेताब रहते हैं। लड़कियों के लिए वैलेंटाइन डे के लिए खुद को तैयार करना आसान नहीं है, क्योंकि वो इस दिन सबसे अच्छा दिखना चाहती हैं। इस दिन वो खुद को ऐसे तैयार करना चाहती हैं कि वो अपने लिबास और अपनी खूबसूरती से अपने साथी दोस्त को हैरान कर दें।
प्यार के मौसम में खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ अच्छी ड्रेस काफी नहीं है बल्कि आपका ओवरऑल लुक भी मायने रखता है। आपका मेकअप आपकी ड्रेस और सबसे ज्यादा आपका ग्लोइंग फेस जो खुशी के मौके पर खिला-खिला दिखना चाहिए। आइए जानते हैं कि आप वैलेंटाइन डे के लिए खुद को कैसे तैयार करें।
स्किन को एक्सफोलिएट करें: सर्द मौसम में स्किन की समस्याएं ज्यादा होती हैं, इस मौसम में स्किन ड्राई और बेजान दिखती है। ड्राईनेस की वजह से स्किन निकलने भी लगती है ऐसे में स्किन को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। स्किन को एक्सफोलिएट करने से स्किन नर्म और मुलायम हो जाती है, साथ ही डेड स्किन भी निकाल जाती है।
स्किन पॉलिशिंग कराएं: खास मौके पर स्किन पॉलिशिंग आपके चेहरे को खूबसूरत और खास दिखने में मदद करेगी। चेहरे की पॉलिशिंग करने से स्किन के रोमछिद्रों की गहरी से सफाई होती है, साथ ही डेड सेल्स भी दूर होते हैं। पॉलिशिंग करने से स्किन में निखार आता है और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। पॉलिशिंग से स्किन की रंगत और टेक्सचर में भी सुधार होता है।
मेकअप पर ज्यादा जोर नहीं दें, सादगी में ही खास दिखेंगी आप: वेलेंटाइन डे के दिन खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप पर जोर नहीं दें बल्कि सादगी में खुद को खूबसूरत बनाएं। सादगी से हमारा मतलब है कि आप भड़किला मेकअप नहीं करें बल्कि लाइट मेकअप करें।
चेहरे पर पहले कंसीलर और फाउंडेशन का बेस लगाएं: मेकअप करने के लिए सबसे पहले चेहरे पर कंसीलर और फाउंडेशन लगाएं। ड्रेस से मेच करती हुई लाइट कलर का क्रीम ब्लशर लगाएं। आंखों का मेकअप करने के लिए आप लाइट कलर की आईशैडो का इस्तेमाल करें और उसके बाद मस्कारा लगाएं। मेकअप को कंप्लीट लुक देने के लिए होंठों पर लाइट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। सादगी से तैयार होकर भी आप अपने दोस्त का अपने साथी का दिल जीत सकती है।