Holi Fashion: होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में लोग होली सेलिब्रेट करने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। होली के दिन लड़कियां फैशन का खूब ध्यान रखती हैं, अपने कम्फर्ट के हिसाब से कपड़े चुनती हैं। हालांकि, कुछ लोग सफेद कपड़ों को ही रंगों के इस त्योहर पर अभी भी हिट मानते हैं। लेकिन जो लड़कियां अलग-अलग तरह के फैशन ट्राई करना चाहती हैं, उनके लिए होली को लेकर लेटेस्ट ट्रेंड्स आए हैं।

इन कपड़ों में आपका लुक ट्रेंडी और बेहतरीन लगेगा। साथ ही आप इन कपड़ों का इस्तेमाल रेगुलर तौर पर भी कर सकते हैं।

फ्लोरल कपड़े: होली के इस त्योहार में लोग ऐसे कपड़े पहनना पसंद करते हैं, जिसमें आप कम्फर्टेबल महसूस करें और साथ ही जो हल्के हों। क्योंकि, ऐसे कपड़ों से पानी सूखने में कम समय लगता है। ऐसे में आप फ्लोरल सूट और टॉप को इस होली पर अपना आउटफिट बना सकती हैं। अगर आप फ्लोरल सूट को कैरी करना चाहती हैं, तो इस बात का ध्यान रखें की वह फुल स्लीव्स के हों, क्योंकि, पूरी बाजू के कपड़े आपको टैनिंग से बचाते हैं।

सफेद कपडे: होली के मौके पर अक्सर लोग सफेद कपड़े पहनते हैं। यह ट्रेंड काफी पुराना है, लेकिन नए अंदाज में सफेद कपड़ों को कैरी किया जा सकता है। इसके लिए आप सफेद कपड़ों के साथ फुलकारी, बांधनी या कलमकारी जैसे दुपट्टे कैरी कर सकती हैं। क्योंकि, सफेद कपड़ों के साथ यह कलरफुल दुपट्टे आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।

टाई-डाई आउटफिट: होली के त्योहार पर आप फैशनेवल टाई-डाई आउटफिट को कैरी कर सकती हैं। क्योंकि, इन दिनों यह खासा ट्रेंड में है। बता दें, टाई-डाई टी-शर्ट्स कॉटन फैब्रिक से बनी होती हैं, जिन पर सुंदर रंगों की कलाकृति काफी आकर्षक लगती है। अगर इस होली पर आपका कुछ अलग हटकर पहनने का मन कर रहा है, तो आप टाई-डाई टी-शर्ट्स को ट्राई कर सकती हैं।

रंग-बिरंगे शर्ट्स: होली तो रंगों का त्योहार है, ऐसे में इस दिन अगर आप कलरफुल शर्ट्स कैरी करेंगे, तो काफी स्टाइलिश लगेंगे। इसके लिए आप क्लासिक शेड्स वाली शर्ट्स का चुनाव कर सकती हैं। आप चाहें तो शर्ट को नॉटेड लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।