गुलाबी होंठ हर किसी को पसंद होते हैं। यूं तो हर किसी का स्किन टोने अलग-अलग होता है। लेकिन सबकी चाहत होती हैं उनके होंठ गुलाबी और नर्म हों। जिन लोगों के होंठ सुंदर और गुलाबी होते हैं, उनके चेहरे की खूबसूरती अलग ही नजर आती है। लेकिन कुछ गलतियों के कारण लोगों के होंठ काले पड़ जाते हैं, जिसमें केमिलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, धूम्रपान और फास्ट फूड का सेवन आदि शामिल हैं।

ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों के जरिए होठों के कालेपन को दूर कर सकते हैं। ये उपाय नैचुरल तरीके से आपके होठों को गुलाबी रंगत देने में कारगर हैं।

गुलाब जल: नियमित तौर पर अपने होठों पर गुलाब जल का इस्तेमाल करें। साथ ही उन्हें एक्सफोलिएट भी करें। इससे होठों की पपड़ी और डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं, जिससे त्वचा को मुलायम और नम होने में मदद मिलती है। इसके लिए रात में सोने से पहले रूई पर गुलाबजल लेकर अपने होठों पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से होठों की मसाज करें। इसके बाद लिप बाम लगा लें।

नारियल तेल: नारियल तेल होठों की त्वचा को मुलायम बनाने में कारगर है, साथ ही यह डार्कनेस को भी दूर करता है। यह त्वचा में नमी को बनाए रखता है। ऐसे में आप लिप बाम की जगह नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नींबू का रस: एंटी-बैक्टीरियल और ब्लीचिंग गुणों से भरपूर नींबू का रस होठों के कालेपन को दूर करता है। इसके लिए आधे चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद को मिला लें। फिर इस मिश्रण से करीब 5-7 मिनट के लिए होठों की मसाज करें। इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं और लिप्स मुलायम हो जाते हैं।

चुकंदर का रस: चुकंदर केवल स्वास्थ्य के लिए ही फायदेमंद नहीं होती। बल्कि यह होठों को गुलाबी रंगत देने में भी कारगर है। इसके लिए एक चम्मच चुकंदर के रस में 2-3 बूंद नारियल का तेल मिला लें। फिर इस मिश्रण को रूई की मदद से होठों पर लगाएं। साथ ही हल्के हाथों से रब करें।

इसके अलावा आप नींबू, ग्लीसरीन और गुलाबजल को मिलाकर भी एक्सफोलिएटर बना सकते हैं। इस मिश्रण को किसी कांच की बोतल में स्टोर करके रखे लें। फिर हर रोज रूई की मदद से होठों पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। इससे आपके होंठ नैचुरल तरीके से गुलाबी हो जाएंगे।