Lohri 2025: लोहड़ी का त्योहार आने वाला है और ये त्योहार पंजाबी नई जोड़ियों के लिए खास है। जिन जोड़ियों के लिए ये पहली लोहड़ी है उनके लिए ये बेहद खास है। नई दुल्हन इस त्योहार में शादी के जैसे ही तैयार होती हैं और फिर परिवार वालों के साथ खुशियां मनाती हैं। ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि लोहड़ी के त्योहार में आप किस प्रकार के कपड़े पहनें या कैसे ऑउटफिट का चुनाव करें तो ये आपके लिए बेस्ट आइडियाज में से एक हैं। आप इन्हें ट्राई कर सकते हैं और फिर बेहद खुशी के साथ इस त्योहार को मना सकते हैं।
पहली लोहड़ी पर पहनें ये खूबसूरत ब्राइडल सूट-Trending Punjabi Suit Designs Outfits
शरारा सूट डिजाइन
पहली लोहड़ी पर आप शरार सूट पहन सकती हैं जिसके साथ आप खूबसूरत चौड़ी रेशमी पट्टी वाला दुपट्टा ले सकती हैं। ये देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप रेड वेलवेट सूट पहन सकती हैं जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप इन्हें ऑर्गेंजा कपड़े या फिर शिफॉन कपड़े में भी बनवाकर पहन सकती हैं। ये सूट बेहद खूबसूरत लगते हैं और इन्हें झुमके के साथ पहन सकते हैं।

गरारा सूट डिजाइन
गरारा सूट डिजाइन आपको इस त्योहार में अलग ही लुक दे सकते हैं। गरारा सूट को आप तरह-तरह के डिजाइनर कपड़ों को पहन सकते हैं जो कि देखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। गरारा सूट पहनकर आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी बस इसे बड़े-बड़े झुमके के साथ कैरी करें। ये बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।
पटियाला सूट डिजाइन
पटियाला सूट पंजाबी लड़कियों की पहली पसंद होती है। लोहड़ी पर हर लड़की इसे जरूर पहनती है। पटियाला सूट पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी। तो आपको करना ये है कि अपने फेवरेट कलर में गोटा पट्टी के साथ इस डिजाइनर सूट को बनवाएं और फिर इसे पहनें। इसे आप लंबे-लंबे इयरिंग्स के साथ और सुंदर चोटी और परांदे के साथ कैरी कर सकती हैं।

फुलकारी दुपट्टे वाली हैवी डिजाइन सूट
लोहड़ी पर आप फुलकारी दुपट्टे वाली हैवी डिजाइन सूट पहन सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। इन्हें पहनकर आप खुद को एक खूबसूरत लुक दे सकती हैं। तो अभी से प्लान कर लें और फिर सूट सिलवा लें और फिर फुलकारी दुपट्टे के साथ इसे पहनकर घूमें। आगे जानते हैं मकर संक्रांति के दिन पहने जाते हैं इस रंग के कपड़े, साइकोलॉजी से है इसका गहरा कनेक्शन