वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। प्रेमी जोड़े को वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी का बेसब्री से इंतजार है। वैलेंटाइन डे के दिन लोग एक-दूसरे से अपने प्यार और कमिटमेंट का इजहार करते हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर को फूल समेत गिफ्ट भी देते हैं। लेकिन कई बार लोग अनजाने में कुछ ऐसे तोहफे चुन लेते हैं जिससे रिश्ता सुधरने के बजाय रिश्तों के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं। वास्तव में इन चीजों को न देने की सलाह दी जाती है। आइए जानें वैलेंटाइन डे पर आपको अपने पार्टनर को कौन सी चीजें कभी नहीं देनी चाहिए।

  1. ब्लैक आइटम आपके पार्टनर का पसंदीदा रंग हो सकता है, लेकिन अगर आप उन्हें ब्लैक ड्रेस या कोई आइटम गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। काले रंग को शुभ रंग नहीं माना जाता है और अगर आप उन्हें काली चीजें गिफ्ट करते हैं तो इसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ सकता है।
  2. रुमाल एक बहुत ही रोमांटिक तोहफा है, कई बार हम इसे एक जरूरत की तरह ले लेते हैं क्योंकि हमारे पार्टनर को इसकी जरूरत होती है। लेकिन हम आपको बताते हैं कि अपने जीवनसाथी को रुमाल देना शुभ नहीं माना जाता है। वैलेंटाइन डे पर उन्हें रूमाल की जगह कोई और गिफ्ट देना बेहतर होगा।
  3. परफ्यूम गिफ्ट में परफ्यूम देना काफी आम हो गया है। लेकिन जब पार्टनर को गिफ्ट करने की बात आती है तो परफ्यूम या किसी भी तरह का सुगंधित बॉडी स्प्रे रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है। माना जाता है कि जीवनसाथी को ऐसा उपहार देने से पति-पत्नी के रिश्ते खराब हो सकते हैं।
  4. पेन देने का कल्चर भी काफी पुराना है, लेकिन अगर आप रिश्ते को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को पेन देने से बचें। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे तोहफे लेने और देने से रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  5. जूते या चप्पल अक्सर पार्टनर अपने साथी को दूसरे व्यक्ति की पसंदीदा चीजें गिफ्ट करने के चक्कर में जूते या खूबसूरत हील्स गिफ्ट करते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि जूते नकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक होते हैं। यह आपको आपके प्यार से दूर करने का काम कर सकता है। इसलिए इसे अपने पार्टनर को भी देने से बचें।