Tips To Prevent Hair Fall: बालों का झड़ना और बालों में डैंड्रफ जैसी समस्या आज के समय काफी आम हो गया है। कई लोग इसको कम करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते रहते हैं। कुछ लोग तो अपने घर पर ही कई तरह के प्रयोग करते रहते हैं।

बाल झड़ना कैसे रोके?

वहीं, कई लोग तो मार्केट से महंगे प्रोडक्ट लाकर लगाते हैं, फिर भी बालों को झड़ने और डैंड्रफ जैसी समस्या से राहत नहीं मिलती है। इस लेख में एक देसी उपाय लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से इस समस्या को ठीक कर सकते हैं।

दही और शहद का मास्क बनाने की सामग्री

1 कप दही
2 चम्मच शहद
1 चम्मच नारियल का तेल

दही और शहद का मास्क कैसे बनाएं?

बालों के लिए दही और शहद का मास्क बनाने के लिए आप एक साफ बर्तन में एक कप दही लें। अब इसमें दो चम्मच शहद को डालें। आ इसमें एक चम्मच नारियल तेल या फिर जैतून के तेल को भी डाल सकते हैं। अब इनको सही से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। दरअसल, दही में प्रोटीन और लैक्टिक एसिड होता है, जिससे बालों को पोषण और नमी मिलती है। वहीं, शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है और बालों को नमी देता है।

बालों में कैसे उपयोग करें दही और शहद का पेस्ट?

बालों में दही और शहद का पेस्ट उपयोग करने के लिए आप सबसे पहले बालों को सही से सुलझा लें। अब दही और शहद के पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाना शुरू करें। लगाने के बाद आप सिर की त्वचा पर पांच मिनट तक मालिश करें। कुछ समय के लिए इसको छोड़ दें। आप करीब 50 मिनट तक रहने दें। आप आप गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से इसको धो लें। कुछ समय तक इसके उपयोग से आप अपने बालों को बेहतर कर सकते हैं।

पढ़ते समय नींद आना कैसे रोके? Exam के समय भी खूब काम आएंगे ये टिप्स