जिंदगी की मसरूफियत, तनाव, खराब खान-पान और निष्क्रिय जीवन शौली लोगों को बीमारियों का शिकार बना रही है। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी उम्र के लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है। डायबिटीज की बीमारी तब होती है जब पैंक्रियाज इंसुलिन का उत्पादन करना कम कर देता है या फिर बंद कर देता है।
इंसुलिन एक हार्मोन है जो पाचन ग्रंथि से बनता है। ये खाने को एनर्जी में बदलता है। इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। इस बीमारी में ब्लड शुगर घटता-बढ़ता रहता है, जिसके कारण हार्ट अटैक, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर और ब्रेन स्ट्रोक जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ सकता है।
शुगर जैसी क्रॉनिक बीमारी से बचाव करना है तो लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करें। अगर इस बीमारी के लक्षणों की पहचान बार्डर लाइन पर ही कर ली जाए तो इससे बचाव किया जा सकता है। शुगर की बीमारी के लक्षण बॉडी में पहले ही दिखने लगते हैं सिर्फ इन लक्षणों को पहचानने की जरूरत होती है। इस बीमारी के पनपने पर मुंह में दो लक्षण दिखना शुरु हो जाते हैं जिसे वक्त पर पहचान लिया जाए तो उसे कंट्रोल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि डायबिटीज के मरीजों में शुगर के कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं।
मुंह का बार-बार सूखना:
जिन लोगों को डायबिटीज की परेशानी है उनका मुंह बार-बार सूखता है। शुगर बढ़ने पर मरीज को प्यास बहुत ज्यादा लगती है। अगर आप भी बार-बार प्यास महसूस करते हैं और पानी पीते हैं तो फौरन डॉक्टर को दिखाए और अपनी शुगर चेक कराएं।
मसूड़ों से खून आना भी डायबिटीज के लक्षण हैं:
डायबिटीज के मरीजों के मसूड़ों से खून आना भी ब्लड में शुगर बढ़ने के संकेत हैं। जिन लोगों को लगातार और बार-बार मसूड़ों से खून आने की बीमारी है वो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।
यूरिन का रंग पीला होना और बार-बार डिस्चार्ज होना:
डायबिटीज के मरीजों के यूरिन का रंग ज्यादा पीला होना भी डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं। यूरिन बार-बार आना या फिर यूरिन करने के बाद उस जगह चीटियां आना इस बात का सबूत है कि आपको शुगर है।
आंखों से धुंधला दिखना:
जिन लोगों के ब्लड में शुगर का स्तर हाई रहता है उसका असर आंखों पर भी दिखता है। शुगर बढ़ने पर मरीज को आंखों से कम दिखता है और धुंधला दिखाई देता है।
घाव जल्दी नहीं भरना:
ब्लड में शुगर का स्तर बढ़ने से इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। जिन लोगों की शुगर हाई रहती है उन्हें छोटी सी भी चोट लगने पर उनके घाव जल्दी नहीं भरते। शुगर के मरीजों के किसी भी घाव को भरने में लम्बा समय लगता है।