आज के समय में हर कोई खूबसूरत, निखरी और बेदाग त्वचा पाना चाहता है, जिसके लिए लोग तमाम तरह के उपाय भी अपनाते हैं। लेकिन त्वचा रोग विशेषज्ञों की मानें तो स्किन केयर के लिए धैर्य और सतर्कता की बड़ी आवश्यकता होती है। क्योंकि अकसर लोग स्किन केयर में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण उनकी त्वचा पर ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। पोर्स में डेड स्किन सेल्स के भरने के कारण ब्लैकहेड्स की समस्या होती है।
इन लापरवाही के कारण होती है ब्लैकहेड्स की समस्या-
तेल हटाने वाले उत्पादों का अधिक प्रयोग: जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, वह अक्सर त्वचा से तेल हटाने वाले उत्पादों का अधिक प्रयोग करते हैं, जिसके कारण स्किन ड्राई हो जाती है। इससे ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ती है। ऐसे में लोगों को त्वचा की सतह से तेल हटाने का दावा करने वाले फेस वाश, क्लींजर, टोनर और केमिकल पील्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
स्किन को बार-बार छूना: अगर आप अपनी त्वचा को बार-बार छूते हैं तो इसके कारण भी ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है। क्योंकि आपके हाथों में मौजूद गंदगी और कीटाणु त्वचा के संपर्क में आ जाते हैं, जिससे ये परेशानी होती है।
नियमित स्क्रब ना करें: स्किन केयर एक्सपर्ट्स की मानें तो त्वचा को हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि यह त्वचा पर मौजूद धूल-मिट्टी, डेड स्किन सेल्स और गंदगी को हटाने में मदद करता है। इसलिए आपको नियमित तौर पर अपने चेहरे को स्क्रब करना चाहिए। आप चाहें तो घर पर बनें नेचुरल स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेकअप रीमूव ना करना: बाहर जाने के लिए लड़कियां अपने चेहरे पर मेकअप कर तो लेती हैं लेकिन अकसर घर आने के बाद वह चेहरे से मेकअप को नहीं हटाती। सोने से पहले मेकअप नहीं हटाने के कारण भी ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है। क्योंकि यह मेकअप रोमछिद्रों में भर जाता है, जिससे ब्लैकहेड्स की समस्या होती है।
ऑयली स्किन केयर प्रोडक्ट्स: लोगों को हमेशा अपनी स्किन के हिसाब से ही मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए। ऐसे में प्रोडक्ट्स के लेबल की अच्छी तरह से जांच करें और हो सके तो ऑयली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें। क्योंकि इसके कारण ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है।