वर्तमान समय में चाहे महिला हो या पुरुष हर कोई निखरी और खूबसूरत स्किन पाना चाहता है, इसके लिए लोग तमाम तरह के उपाय अपनाते हैं। कुछ लोग मार्केट से ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते हैं तो कुछ लोग खूबसूरत दिखने के लिए पॉर्लर में घंटों बिता देते हैं, हालांकि फिर भी उन्हें मनचाहा निखार नहीं मिल पाता। बता दें कि खराब खानपान, प्रदूषण, गर्मी और पसीने के कारण चेहरे की चमक खो जाती है। हालांकि कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए भी स्किन के खोए हुए निखार को वापस पाया जा सकता है।
इसके लिए आप किचन में मिलने वाले कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। रसोई में मौजूद हल्दी और बेसन एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं, जो खूबसूरती को निखारने में मदद करते हैं।
हल्दी: औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का इस्तेमाल यूं तो खाने में रंग और स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन इसके साथ ही यह चेहरे को निखराने में भी मदद करता है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन तत्व स्किन की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। इसके साथ ही यह काले दब्बे, झुर्रियों और चेहरे पर मौजूद महीन रेखाओं को भी ठीक करने में मदद करता है। इसके लिए 1/4 चम्मच हल्दी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं।
बेसन: इस फेस पैक को बनाने के लिए टमाटर के गूदे में बेसन और कुछ नींबू की बूंदें मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरेऔर गर्दन पर लगाएं। करीब आधे घंटे तक सूखाने के बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। बेसन का यह फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करके पोर्स को साफ करता है, जिससे डल स्किन भी खूबसूरत दिखने लगती है।
कच्चा शहद: शहद में मौजूद विटामिन्स स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। इसके लिए आप शहद को सीधे ही अपने चेहरे पर लगा लें, फिर सूखाने के बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा मुलायम बनती है।