आज की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर आपकी स्किन पर पड़ रहा है। पिंपल्स, दाग-धब्बों, टैनिंग और डार्क सर्कल्स की समस्या से लाखों लोग परेशान हैं। डार्क सर्कल्स यानी आंखों के नीचे काले घेरे आपकी खूबसूरती में किसी दाग की तरह होते हैं। अगर समय पर आंखों के नीचे मौजूद काले घेरों का इलाज ना किया जाए तो यह दाग जिद्दी पड़ने लगते हैं। जिसके कारण चेहरा धीरे-धीरे अपनी चमक खोने लगता है।
इन कारणों से हो सकते हैं आंखों के नीचे काले घेरे: तनाव, लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करना, नींद पूरी ना हो पाना, खून की कमी, तेज धूप, एजिंग, अधिक समय तक मोबाइल आदि के कारण आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं। डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, आंखों के नीचे की त्वचा काफी नाजुक होती है। इन पर केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में आप घर पर ही आई पैक बना सकते हैं, जो डार्क सर्कल्स को हटाकर त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं।
इस तरह बनाएं आई पैक: इसके लिए एक चम्मच बादाम के तेल में 5 बूंद संतरे का तेल मिला लें। फिर घर में बने इस ऑयल से रोजाना 10 मिनट तक अपनी आंखों के नीचे हल्की मसाज करें। बता दें, इस मिश्रण को रात में सोने से पहले लगाना चाहिए। क्योंकि, इससे रातभर आंखों को आराम मिलता है, जिससे यह मिश्रण बेहतर तरीके से काम करता है।
-बादाम का तेल: बादाम के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो आंखों के काले घेरे कम करने में कारगर हैं। साथ ही यह त्वचा को ड्राई होने से बचाता है। इस तेल का रोजाना इस्तेमाल करने से पफी आई की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है।
-संतरे का तेल: विटामिन-सी से भरपूर संतरा त्वचा के लिए काफी काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण आंखों के आसपास झुर्रियों को कम करने में कारगर हैं। यह त्वचा पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को भी दूर करता है। बता दें, तेज धूप के कारण भी आंखों की नीचे टैनिंग हो जाती है। संतरे का तेल टैनिंग को हटाने मं भी मदद करता है।