Tejasswi Prakash Stunning Look: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइलिश लुक के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। सीरियल नागिन 6 से लेकर बिग बॉस में धमाल मचाने वाली तेजस्वी आए दिन अपने फैशनेबल लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उनका हर एक लुक फैंस को काफी पसंद आता है। फैशन को फॉलो करने वाली लड़कियां तेजस्वी के क्लासी और एलीगेंट को कॉपी कर सकती हैं। तेजस्वी समय-समय पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह एक एक तस्वीर में काफी स्टाइलिश और क्लासी नजर आती है। देखिए तेजस्वी प्रकाश के कुछ स्टाइलिश लुक।

तेजस्वी प्रकाश ब्लू ड्रेस में

ब्लू ड्रेस में बरपाया कहर

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जाने का सोच रही हैं, तो तेजस्वी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। वन शोल्डर फ्रील ब्लू ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक के साथ लाइट ईयररिंग्स और मेसी हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं।

tejasswi prakash, tejasswi prakash fashion, tejasswi prakash outfits,
तेजस्वी प्रकाश

थाई स्लिट ड्रेस में तेजस्वी प्रकाश

अगर आप थाई स्लिट ड्रेस कैरी करना चाहते हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पायर हो सकते हैं।  इस तस्वीर में एक्ट्रेस मे ऑफ शोल्डर येलो कलर की ड्रेस  पहनी हुई , जो थाई स्लिट है। इस ड्रेस में आप टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

tejasswi prakash, tejasswi prakash fashion, tejasswi prakash outfits,
तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश का बनारसी लहंगा लुक

तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टा हैंडल में लहंगे में खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। एक्ट्रेस के लुक की बात करें, तो उन्होंने बनारसी सिल्क से बने खूबसूरत लहंगे को कैरी किया। इस लहंगे में  हैंड एंब्रॉयडरी के साथ गोल्ड टिश्यू का इस्तेमाल किया गया है। इस लुक के साथ तेजस्वी से अलग रंग का दुपट्टा कैरी किया। इसके साथ ज्लैवरी में खूबसूरत चोकर और रिंग कैरी किया। वहीं हेयरस्टाइल में बीच से मांग निकालते हुए लोअर बन बनाया।

tejasswi prakash, tejasswi prakash fashion, tejasswi prakash outfits,
तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश का साड़ी लुक

तेजस्वी वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल लुक में भी काफी स्टाइलिश नजर आती है। इस साड़ी लुक में वह काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं। फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ तेजस्वी ने स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप के साथ खूबसूरत नेकलेस कैरी किया। इसके साथ ही हेयर स्टाइल में बन बनाते हुए गजरा पहना।