Tejashwi Yadav Son Name: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने पोते और बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव के बेटे का नामकरण कर दिया है। लालू यादव ने अपने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैंने और राबड़ी देवी ने कात्यायनी के छोटे भाई का नाम इराज (Iraj) रखा है। उन्होंने आगे बताया कि तेजस्वी और राजश्री ने अपने बेटे का पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ (Iraj Lalu Yadav) रखा है।

मंगलवार को दूसरी बार पिता बने थे तेजस्वी यादव

मालूम हो कि तेजस्वी यादव मंगलवार यानी 27 मई को दोबारा पिता बने। पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्‍पताल में बेटे को जन्म दिया। खुद तेजस्वी यादव ने एक्स पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी। इससे पहले तेजस्वी यादव के घर नवरात्रि के छठे दिन कात्यायनी अष्टमी को बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम मां दुर्गा के छठे रूप कात्यायनी के नाम पर रखा गया था।

इराज नाम का क्या है मतलब?

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने पोस्ट में इराज नाम का मतलब भी बताया है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि तेजस्वी की बेटी का जन्म नवरात्रि के 6वें दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था और इन नन्हे बच्चे का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को हुआ है, ऐसे में इसका नाम इराज रखा गया है। दरअसल, इराज नाम का अर्थ ‘पवन का पुत्र’ या फिर ‘पवन से उत्पन्न’ होता है। इराज एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ फूल और प्रसन्नता भी है।

तेजस्वी यादव ने की थी बेटे के अगमन की घोषणा

इससे पहले तेजस्वी यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेटे के आगमन की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा- “सुप्रभात, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान।” मालूम हो कि तेजस्वी मार्च 2023 में पिता बने थे।