Tasteatlas Worst Food Ranking: देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारतीय पकवानों और मिठाइयों को काफी पसंद किया जाता है। बिहार-यूपी से लेकर राजधानी दिल्ली और अन्य जगहों पर आपको तरह-तरह के पकवान खाने को मिल जाएंगे।
वहीं, दुनिया भर के भोजन को रेटिंग देने वाली ऑनलाइन साइट TasteAtlas ने साल 2024-25 के लिए विश्व के शीर्ष 100 मिठाई जगहों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में भारत के भी कई शहरों को शामिल किया गया है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि दुनिया के 100 सबसे प्रसिद्ध मिठाई स्थानों की सूची में भारत के किन दुकानों को शामिल किया गया है।
भारत के इन जगहों को TasteAtlas की लिस्ट में मिली जगह
Old Famous Jalebi Wala, New Delhi: राजधानी दिल्ली में स्थित ओल्ड फेमस जलेबीवाला (Old Famous Jalebi Wala) एक फेमस मिठाई की दुकान है। इस दुकान में मिठाई खरीदने के लिए आपको लंबी-लंबी कतारें लगानी पड़ती हैं। इस दुकान में आप शानदार जलेबी का आनंद ले सकते हैं। देश और विदेश से आने वाले लोग इस दुकान पर पारंपरिक जलेबी का आनंद लेते हैं। इस साल TasteAtlas ने इसकी रैंकिंग 91 दी है।
Chitale Bandhu Mithaiwale, Pune: पारंपरिक भारतीय मिठाइयों के लिए फेमस चितले बंधु मिठाईवाले पुणे में है। यह दुकान अपने प्रसिद्ध बाकरवड़ी के लिए जाना जाता है। इस दुकान में आपको कई तरह के रेंज देखने को मिल जाएंगे। TasteAtlas ने इस सूची में चितले बंधु मिठाईवाले को टॉप 100 में 83 रैंक दिया है।
Prakash Kulfi, Lucknow: लखनऊ के प्रकाश कुल्फी को भी TasteAtlas ने अपनी सूची में शामिल किया है। इस दुकान को विश्व की टॉप 100 की लिस्ट में 74वां स्थान मिला है।
Kuremal Mohanlal Kulfi Wale, New Delhi: नई दिल्ली स्थित कुरेमल मोहनलाल कुल्फी वाले को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। टेस्ट एटलस ने इस दुकान को 64 नंबर पर रखा है। इस दुकान में आपको 100 से अधिक वर्षों की विरासत वाला पारंपरिक कुल्फी खाने को मिजाएगा।
K Rustom and Company, Mumbai: मुंबई स्थित के रुस्तम एंड कंपनी अपनी प्रतिष्ठित आइसक्रीम और पारंपरिक ‘पाव भाजी’ के लिए काफी फेमस है। 1953 से यह दुकान अपने स्वादिष्ट व्यंजनों से लोगों की सेवा कर रहा है। TasteAtlas ने इस सूची में के रुस्तम एंड कंपनी को 46वां रैंक दिया है।
BR Mullick, Kolkata: मलिक स्वीट्स कोलकाता में काफी फेमस नाम है। यहां पर आप संदेश और कई तरह की बंगाली मिठाई का आनंद ले सकते हैं। यह दुकान साल 1850 से अपनी सेवाएं दे रही है, जो आज भी यहां की मिठाई लोगों को काफी पसंद आती है। इस दुकान को 35 नंबर पर रखा गया है।
Karachi Bakery, Hyderabad: कराची बेकरी, हैदराबाद एक फेमस बिस्कुट की दुकान है। TasteAtlas ने अपनी लिस्ट में इस दुकान को 28 नंबर पर रखा है।
KC Das, Kolkata: केसी दास कोलकाता की एक फेमस मिठाई की दुकान है। यहां पर आप रसगुल्ला से लेकर कई तरह की प्रसिद्ध बंगाली मिठाई का आनंद ले सकते हैं। यह दुकान करीब 150 साल से अपनी सेवाएं दे रही है। इस बार इस दुकान को 24वां स्थान मिला है।
Flurys, Kolkata: कोलकाता के फ्लूरिस नाम की इस दुकान को टॉप 25 में स्थान मिला है। इस दुकान में आपको कई तरह के केक मिल जाएंगे। यहां पर आप चाय का भी आनंद ले सकते हैं।
Kayani Bakery, Pune: पुणे के कयानी बेहकरी देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में काफी फेमस है। इस दुकान की स्थापना साल 1955 में हुई थी और आज तक यह दुकान लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। यहां पर आपको कई तरह के फ्रूट केक देखने को मिल जाएंगे। यह दुकान पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी आकर्षित करता है। कयानी बेकरी ने इस बार टेस्ट एटलस की सूची में टॉप 20 के अंदर जगह बनाई है। इस दुकान को इस बार 18वां स्थान मिला है।