टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)। इस शो को हर उम्र के लोग बेहद पसंद करते हैं। इस शो में बच्चों और परिवार से जुड़े मुद्दे मनोरंजन और एक सीख के साथ दिखाए जाते हैं। इस शो के टप्पू सेना को भी लोग बेहद पसंद करते हैं। शो में ‘सोनू’ का किरदार पलक सिधवानी निभा रही हैं। कुछ ही समय में चाइल्ड एक्टर सोनू को उनके प्रशंसकों से खूब प्यार और सपोर्ट भी मिला है। बता दें कि पलक ने मॉडलिंग कंपटीशन जीता था और इस वजह से वह चर्चा में भी थीं। उन्होंने अमूल-गूगल के लिए भी काम किया है। आइए पलक सिधवानी के लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें जानते हैं-
पलक का जन्म कहां हुआ: रिपोर्ट्स के अनुसार, पलक का जन्म मुंबई में 11 अप्रैल 1998 में हुआ है। पलक ने 2018 में अपने कॉलेज में मॉडलिंग कंपटीशन जीता था, जिसके बाद उन्हें ‘द बार’ नाम के शॉट फिल्म में किरदार भी मिला था। इतना ही नहीं पलक ने अमूल-गूगस के लिए भी काम किया है। पलक रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा के लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘होस्टेज’ में भी नजर आ चुकी हैं।
डांसिंग का शौक है: बता दें कि पलक सिधवानी को डांसिंस का बेहद शौक है और वह डांस क्लास भी जाती हैं। इतना ही नहीं उनकी फिटनेस के पीछे भी डांस का अहम रोल है। इसके अलावा पलक हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज प्रेफर करती हैं। वो हमेशा ही लाइट फूड लेती हैं। सलाद खूब खाती हैं, पानी भी खूब पीती हैं। जंक फूड और ऑयली फूड से परहेज करती हैं।
निधि भानुशाली (पुरानी सोनू) की जगह पर आई हैं पलक: रिपोर्ट्स के अनुसार, निधि भानुशाली (पुरानी सोनू) ने अपने किरदार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया था, लेकिन उनके शो छोड़ने के फैसले के बाद मेकर्स के सामने सोनू के किरदार के लिए नया चेहरा ढूंढना एक चुनौती बन गया था। लेकिन पलक सिद्धवानी का चेहरा और एक्टिंग शो के मेकर्स को पसंद आया और उन्होंने पलक को शो के लिए फाइनल कर लिया।