‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को टीवी के लोकप्रिय और सुपरहिट सीरियल्स में गिना जाता है। यह शो काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसके हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। यह शो 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था। इस शो में अब्दुल यानि ‘शरद सांकला’ के रोल को भी लोगों ने बेहद सराहा है। बता दें कि शरद शांकला ने 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन इसके बाद भी वह 8 साल तक बेरोजगार रहे थें। तारक मेहता सीरियल को साइन करने के बाद उनकी जिंदगी में एक अलग बदलाव आया और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आइए जानते हैं शरद सांकला यानि अब्दुल के लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

शरद 8 साल तक रहे थे बेरोजगार: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शरद सांकला ने ‘बाजीगर’, ‘बादशाद’ और ‘खिलाड़ी’ जैसी और भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें 8 सालों तक कोई काम नहीं मिला था। इंटरव्यू के दौरान शरद ने बताया था कि वह अपना पोर्टफोलियो लेकर प्रोड्यूसर्स के पास जाते थे, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिलता था। लेकिन फिर ‘तारक मेहता’ शो का ऑफर मिलने के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह पलट गई और फिर कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा।

हर एपिसोड का कितना चार्ज करते हैं: रिपोर्ट्स के अनुसार, शरद सांकला को एक एपिसोड के लिए करीबन 35 से 40 हजार रुपए मिलते हैं। बता दें कि शरद ने 1990 में अपनी पहली फिल्म ‘वंश’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने ‘चार्ली चैप्लिन’ का रोल अदा किया था। लेकिन इस फिल्म के लिए शरद को सिर्फ 50 रुपए मिलते थे। लेकिन आज शरद के पास उनका खुद का मुंबई में घर है और वह मुंबई में दो रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं।

तारक मेहता के प्रोड्यूसर से थी दोस्ती: रिपोर्ट्स के अनुसार, शरद सांकला तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को पर्सनली और प्रोफेसनली दोनों तरह से जानते हैं। असित मोदी ने शरद को इस शो में काम करने के लिए ऑफर किया था, लेकिन रोल छोटा होने के कारण शरद ने सोचने के लिए कुछ दिन का समय लिया। लेकिन अंत में उन्होंने हां कर दिया और आज यह रोल काफी पॉपुलर हो चुका है। इंटरव्यू के दौरान शरद ने कहा कि अभी वह इस शो में ही व्यस्त हैं और इस वजह से कोई दूसरी फिल्म या सीरियल में काम कर नहीं कर रहे हैं।