Komal Bhabhi Aka Ambika Ranjankar: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदार अपनी एक्टिंग स्किल की वजह से आज दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुके हैं। इसलिए उनके फैन्स यह भी जानना चाहते हैं कि उनके पसंदीदा किरदार असल जिंदगी में कैसे हैं और उनका लाइफस्टाइल कैसा है?
गोकुलधाम सोसाइटी के इन्हीं सदस्यों में से एक हैं कोमल भाभी उर्फ अंबिका रंजरकर। अंबिका को कोमल भाभी के किरदार में बहुत पसंद किया जाता है। वो कई सालों से इस शो में कोमल भाभी का किरदार निभा रही हैं। आज इस शो के फैन्स उन्हें अंबिका रंजनकर के नाम से कम और कोमल भाभी के नाम से ज्यादा जानते हैं।
छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर ही किया है काम – 2001 में आई फिल्म ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। साथ ही वो 2008 में आई कॉमेडी फिल्म ‘बाप कमाई जिंदाबाद’ में भी नजर आ चुकी हैं। महाराष्ट्र में जन्मीं अम्बिका ने टॉलीवुड में भी काम किया है। साथ ही आपको बता दें कि एकता कपूर के मशहूर टीवी शो ‘कसम से’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इनके अलावा हैलो कौन हैं जनाब, हंसते-खेलते और हम सब बाराती हैं – शो में भी वो अपने एक्टिंग का लौहा मनवा चुकी हैं।
पति और बेटे के साथ टाईम स्पेंड करना है पसंद – अंबिका रंजनकर ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि उन्हें अपने पति अरुन रंजनकर और बेटे अथर्व रंजनकर के साथ टाईम स्पेंड करना बहुत पसंद हैं। उन्हें जब भी बिजी एक्टिंग शेड्यूल से राहत मिलती है तो वो कोशिश करती हैं कि वो उनके साथ ज्यादा से ज्यादा टाईम स्पेंड कर सकें।
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव – अंबिका रंजनकर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर अंबिका का ऑफिशियल अकाउंट हसमुखी (Hasmukhi) के नाम से है। अपनी प्रोफाइल पर उन्होंने छ: सौ से ज्यादा पोस्ट किए हैं। जिनमें से ज्यादातर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट के हैं। कई बार वो अपनी प्रोफाइल पर अपनी पुरानी तस्वीरें भी शेयर करती हैं जिनमें वो टॉलीवुड लुक, साड़ी और पुराने शो के सेट पर नजर आती हैं।