Shailesh Lodha Career: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल की गिनती छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर व पसंदीदा कॉमेडी शोज में होती है। पिछले 12 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस धारावाहिक के सारे किरदार अपनी भूमिका के साथ पूरी तरह से न्याय करते हैं। अपने जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के कारण शो का हर किरदार इस सीरियल की जान है। शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है। सीरियल में लेखक बने शैलेश असल जिंदगी में भी अभिनय जगत में आने से कवि रह चुके हैं। वो पहले कवि सम्मेलनों में मंच संचालन किया करते थे। शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति लोढ़ा भी पेशे से राइटर हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा है शैलेश का अब तक का सफर –
हासिल की है पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री: राजस्थान के जोधपुर में जन्में शैलेश बचपन से ही पढ़ाई में बेहद होशियार थे। उन्होंने सिरोही के सरकेएम स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की है। साइंस से स्नातक और मार्केटिंग में पोस्ट ग्रैजुएट हैं शैलेश लोढ़ा। पर लिखने-पढ़ने के शौक ने उन्हें कवि बना दिया। कई कवि सम्मेलनों को होस्ट कर चुके इस एक्टर को ‘वाह वाह क्या बात है’ शो के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ही तारक मेहता सीरियल का ऑफर आया।
ऐसे हुई शो में एंट्री: संत एंड्र्यूज कॉलेज में वाह वाह क्या बात है कवि सम्मेलन की लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी। उसी वक्त शैलेश असित कुमार मोदी से मिले जिन्होंने शैलेश को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अभिनय का ऑफर दिया। बिना वक्त गंवाए शैलेश ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया और तब से दर्शकों के चहेते बने हुए हैं। हालांकि, अब भी वो कई कवि सम्मेलनों का हिस्सा बनते रहते हैं।
लिख चुके हैं कई किताबें: कवि सम्मेलनों में मंच संचालन के अलावा, इन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। इनमें 2 किताब व्यंग्य शैली पर आधारित है जबकि एक किताब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लिखी है। कुछ समय पहले ही शैलेश की चौथी बुक मार्केट में आई है जिसका नाम ‘दिलजले का फेसबुक स्टेटस’ है। पाठक उनकी इस किताब को खासा पसंद कर रहे हैं।