Jethalal aka Dilip Joshi Fees: टीवी के चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को खूब पसंद किया जाता है। इस सीरियल के सभी किरदारों से दर्शक अलग तरह का जुड़ाव महसूस करते हैं। शो में ‘जेठालाल’ का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी को भी खूब पसंद किया जाता है। हालांकि यहां तक पहुंचने का दिलीप जोशी का सफर आसान नहीं रहा है। कभी वे बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे, जहां प्रति भूमिका के लिए 50 रुपये मिलते थे।
गुजराती थिएटर में हाथ आजमा चुके दिलीप जोशी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में नौकर रामू और ‘हम आपके हैं कौन’ में भोला प्रसाद के रोल में भी नजर आए थे। इसके बवाजूद एक वक्त ऐसा भी आया जब वे काम के सिलसिले में इंडस्ट्री के लोगों से मिलने जाते तो लोग उन्हें टाल देते थे।
सब टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘जेठालाल’ आज हर घर में जाने जाते हैं। वे पिछले 13 सालों से लगातार इस सीरियल का हिस्सा हैं। हालांकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से पहले लगभग डेढ़ साल तक उनके पास कोई काम नहीं था और खाली बैठे थे। तब उन्हें काफी धक्के खाने पड़े थे। बीबीसी हिंदी को दिये एक इंटरव्यू में वे कहते हैं कि इसी शो के ज़रिए सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान जैसे बड़े सितारे उन्हें और क़रीब से जान पाए, क्योंकि ये कलाकर अपनी फ़िल्मों का प्रमोशन करने उनके शो में आते हैं।
दिलीप जोशी ने ही दिलाया मुनमुन दत्ता को रोल: काम की तलाश में जिस अभिनेता को इंडस्ट्री के लोगों ने लंबे वक्त तक ठुकराया, बाद में वही शख़्स दूसरों का सहारा भी बना। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ये दिलीप जोशी ही थे जिन्होंने अभिनेत्री मुनमुन दत्ता को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोल दिलाने में मदद की थी। शो में जेठालाल और बबीता जी रोमांस का हर कोई फैन है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ने दिलीप जोशी के कहने पर ही मुनमुन दत्ता को कास्ट करने का फैसला लिया था।
आपको बता दें कि रियल लाइफ में जेठालाल की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। दोनों की शादी को 20 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। उनके दो बच्चे हैं। बेटी का नाम नियति है और बेटे का नाम ऋत्विक है। तारक मेहता सीरियल से दिलीप जोशी को इतना प्यार और लोकप्रियता मिली कि 50 रुपये प्रति भूमिका कमाने वाला एक्टर अब एक एपिसोड के लिए लाखों रुपये चार्ज करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी को हर एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपये का मेहनताना मिलता है। वे शो के लीड कैरेक्टर हैं, ऐसे में उनकी फीस सबसे ज्यादा है।