‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सब टीवी के चर्चित फैमिली कॉमेडी शो में से एक है। इस शो को हर आयु के लोग बेहद पसंद करते हैं। इस शो के हर किरदार को लोग बहुत पसंद करते हैं। जेठालाल के बेटे का रोल टप्पू यानि भव्य गांधी ने किया था। टप्पू के किरदार को लोगों ने बेहद सराहा और वह एक स्टार बन गए। शो में उनके दोस्त और वो, टप्पू सेना के नाम से फेमस थे। बता दें कि 2017 में टप्पू ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ा था। इस शो में उन्होंने आठ साल काम किया। शो के जरिए उन्हें प्रशंसकों से खूब प्यार और सपोर्ट भी मिला। आइए जानते हैं टप्पू के लाइफ से जुड़ी अन्य दिलचस्प बातें-
भव्य गांधी का जन्म कहां हुआ: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भव्य का जन्म 20 जून 1997 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू के रोल से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से करियर की शुरूआत से पहले कुछ विज्ञापनों में भी काम किया था। टप्पू 2008 से 2017 तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा रहें और फिर उन्होंने शो को अलविदा कह दिया।
शो में कितना चार्ज करते थे: प्रभात खबर के मुताबिक, टप्पू शो के एक एपिसोड का 10,000 रुपए लेते थे। बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर यह एक बड़ी अमाउंट है। 2017 में भव्य ने शो छोड़ दिया और उनकी जगह राज अनादकट ने ली। भव्य ने शो में बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें इस शो से काफी प्रसिद्धी भी मिली।
फैमिली के साथ कहां रहते हैं: रिपोर्ट्स के अनुसार, भव्य अपनी फैमिली के साथ बोरीवली, मुंबई में एक 3BHK अपार्टमेंट में रहते हैं। इस घर की कीमत करीबन 3 करोड़ रुपए है। भव्य के इस घर का पूरा एरिया 1100 वर्ग फीट में है। बता दें कि गांधी फैमिली जल्दी ही 4BHK अपार्टमेंट खरीदने की प्लानिंग कर रही है।
भव्य को घर में कैसे रहना है पसंद: एक इंटरव्यू के दौरान, भव्य की मां यशोदा ने बताया था कि भव्य घर के एक कोने में पेड़-पौधा लगा रखा है, जहां वह बैठकर किताब पढ़ते हैं। इसके अलावा वह भगवान को बहुत मानते हैं और घर के हर कोने में कुछ पॉजिटिविटी चाहते हैं। इसके अलावा, वह अपने गुरु की पूजा भी करते हैं।